दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने के खिलाफ JNUSU का जोरदार प्रदर्शन, की ये मांग - UGC NET exam - UGC NET EXAM

यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने के खिलाफ दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के सदस्यों ने जेएनयू कैंपस में विरोध मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने पोस्टर लेकर वीसी से पहले वाली एग्जाम पॉलिसी को लागू करने की अपील की.

delhi news
जेएनयूएसयू के सदस्यों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 22, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Jun 22, 2024, 11:15 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के सदस्यों ने शुक्रवार को यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. छात्रों ने इस दौरान केंद्र सरकार की छात्र विरोधी नीतियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. जेएनयू एसयू के प्रेसिडेंट धनंजय कुमार के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया.

विरोध मार्च को कैंपस के गंगा ढाबा से चंद्रभागा तक निकाला गया. जिसमें जेएनयूएसयू के अलावा कैंपस में पढ़ने वाले छात्र- छात्राएं शामिल हुए. इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने पोस्टर लेकर वीसी से पहले वाली एग्जाम पॉलिसी को लागू करने की अपील की. जेएनयूएसयू के प्रेसिडेंट धनंजय कुमार ने कहा कि आज हम प्रदर्शन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि लगातार NEET से लेकर UGC NET जैसे पेपर लीक और घोटाले की घटनाएं सामने आ रही है और उसका मुख्य दोषी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी है.

ये भी पढ़ें:NEET, UGC-NET विवाद के बीच परीक्षाओं के लिए पेपर लीक विरोधी कानून लागू

उन्होंने कहा कि NTA बार-बार धांधली कर रहा है. जिस एजेंसी का कार्य पेपर और स्टूडेंट को प्रवेश दिलवाना है, लेकिन वह हर जगह फैल हो रहे हैं. उन्होंने शिक्षा मंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सब उनके नेतृत्व में हो रहा है. नैतिकता के आधार पर धर्मेंद्र प्रधान को इस्तीफा देकर NTA को बंद कर देना चाहिए. धनंजय कुमार ने कहा कि जेएनयू की वाइस चांसलर इतनी धांधली होने के बाद भी NTA के द्वारा प्रवेश का समर्थन करेंगी तो ऐसा हम बिल्कुल नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें:नोएडा: नीट परीक्षा को लेकर कांग्रेस ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन, कहा- इस्तीफा दें शिक्षा मंत्री

Last Updated : Jun 22, 2024, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details