नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बीबीसी डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' की स्क्रीनिंग पर जारी किए गए नोटिस की कड़ी निंदा की है. JNUSU का कहना है कि प्रशासन का यह कदम छात्रों के अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है. यह प्रशासन की उन ताकतों के साथ सांठ-गांठ को दर्शाता है जो विरोधी आवाजों को दबाने का प्रयास करती है.
जेएनयूएसयू ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने हमेशा सरकार की आलोचना करने वाली डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की है, जबकि संघ-भाजपा के एजेंडे को बढ़ावा देने वाली फिल्मों को बिना किसी सवाल के स्क्रीनिंग की अनुमति दी है. इस चयनात्मक रवैये से प्रशासन के दोहरे मापदंड और आरएसएस-भाजपा के प्रोपेगेंडा उजागर होता है.