झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिबू सोरेन के नेतृत्व में झामुमो का चलेगा चुनावी प्रचार, हेमंत, कल्पना, चंपाई के साथ ये 40 नेता निभाएंगे स्टार प्रचारक की भूमिका - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

JMM Star Campaigner. झारखंड मुक्ति मोर्चा के चुनाव प्रचार की कमान पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के ही हाथों होगी. गुरुजी के अलावा हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और सीएम चंपाई सोरेन भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं. वहीं विधायक चमरा लिंडा का भी नाम इस लिस्ट में है, जबकि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा है.

JMM Star Campaigner
JMM Star Campaigner

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 27, 2024, 10:00 PM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 40 स्टार प्रचारकों की जो सूची बनाई है, उसमें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन का भी नाम शामिल है. अप्रैल महीने के शुरू में ही राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजे गए स्टार प्रचारकों की सूची में इंडिया ब्लॉक से बगावत कर लोहरदगा से निर्दलीय उम्मीदवार बने झामुमो विधायक चमरा लिंडा का भी नाम है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 01 अप्रैल को ही अपने स्टार प्रचारकों के लिए प्रचार वाहन की अनुमति प्रदान करने के लिए जो सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी थी उसे अभी तक आधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं किया है.

झामुमो के ये नेता भी स्टार प्रचारक की भूमिका में होंगे

पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झामुमो द्वारा निर्वाचन आयोग को भेजे गए स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल जो अन्य नाम हैं उसमें दुमका से पार्टी के उम्मीदवार नलिन सोरेन, पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी, गिरिडीह से झामुमो उम्मीदवार मथुरा प्रसाद महतो, सविता महतो, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, सरफराज अहमद, पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, झामुमो महासचिव विनोद पांडेय, फागु बेसरा, सुप्रियो भट्टाचार्य, मंत्री दीपक बिरुआ, सुदिव्य कुमार सोनू, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, योगेंद्र महतो, अभिषेक प्रसाद पिंटू, नंदकिशोर मेहता, सिंहभूम से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी जोबा मांझी, जमशेदपुर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार समीर मोहंती, राजमहल लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार विजय हांसदा, मंत्री बसंत सोरेन, मंत्री हफीजुल हसन, बेबी देवी महतो, निजामुद्दीन अंसारी, सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, मंगल कालिंदी, जिगा सुसरण होरो, विधायक विकास सिंह मुंडा, संजीव सरदार,विधायक दिनेश विलियम मरांडी और पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू का नाम शामिल है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखे गए स्टार प्रचारकों को वाहन परमिट उपलब्ध कराने के आग्रह वाले पत्र में यह कहा गया है कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में प्रचार अभियान चलेगा, इसलिए स्टार प्रचारकों के लिए वाहन अनुमति पत्र प्रदान करें.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस ने झारखंड में जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, 40 नेता करेंगे प्रचार, सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी का भी नाम शामिल - Congress star campaigners

चौथे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, पीएम मोदी से लेकर योगी तक की होगी चुनावी सभा - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details