झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आदित्यपुर पहुंचे मंत्री दीपक बिरुआ, भाजपा पर साधा निशाना - Minister Deepak Birua - MINISTER DEEPAK BIRUA

JMM workers welcomed Minister Deepak Birua. सरायकेला के आदित्यपुर में मंत्री दीपक बिरुआ का जेएमएम कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मंत्री सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आदित्यपुर पहुंचे. यहां मीडिया के साथ बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

JMM workers welcomed Minister Deepak Birua in Adityapur of Seraikela
आदित्यपुर में मंत्री दीपक बिरुआ का झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2024, 10:48 PM IST

सरायकेला: झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुआ चांडिल के डोबो में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सरायकेला जिला के आदित्यपुर पहुंचे. जहां झामुमो नेता भगलू सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन के नेतृत्व में मंत्री का भव्य स्वागत किया गया. मंत्री को अपने बीच पाकर पार्टी कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए.

आदित्यपुर में मंत्री दीपक बिरुआ (ETV Bharat)

इस मौके पर मंत्री दीपक बिरुआ यहां इमली चौक के पास स्थित अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले गणेश पूजा समारोह में शामिल हुए. जहां पहुंचने पर मंत्री का पूजा कमेटी के सदस्यों ने स्वागत किया. मंच से मंत्री दीपक बिरुआ ने जन समूह को संबोधित करते हुए गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सार्थकता देखने को मिल रही है. सरकार जनता के बीच आ रही है, हेमंत सरकार ने लगातार चौथी बार यह कार्यक्रम चलाकर अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचाया है.

'भाजपा की सभा की भीड़ इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ा है'

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा डोबो के कार्यक्रम में भाजपा की जनसभा में छत्तीसगढ़ और दूसरे राज्य से बुलाकर भीड़ इकट्ठा करने की बात मामले पर भी दीपक बिरुआ ने प्रतिक्रिया दी. मंत्री ने कहा कि आज कल इवेंट मैनेजमेंट काफी सक्रिय है. संभवत भाजपा के राजनीतिक कार्यक्रम को इवेंट मैनेजमेंट के द्वारा कराया जा रहा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जमशेदपुर से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने के मुद्दे पर दीपक बिरुआ ने कहा कि इसकी सार्थकता तभी साबित होगी जब आम जनमानस को इसका लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- हमलोग को भी लगवा दिया, पता नहीं कब मर जाएः हेमंत सोरेन - sarkar aapke dwar program

इसे भी पढे़ं- आजसू संकल्प सभा पर झामुमो का तंज! सुदेश महतो पर कही ये बात - Jharkhand Mukti Morcha

ABOUT THE AUTHOR

...view details