झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो नेताओं ने दुमका लोकसभा सीट जीतने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोशः चुनाव जीतकर लेंगे हेमंत सोरेन का बदला- स्टीफन मरांडी - Lok Sabha Election 2024

JMM blessings of Guruji Shibu Soren said Nalin Soren. जामताड़ा में मंत्री बसंत सोरेन, प्रो. स्टीफन मरांडी ने झामुमो से दुमका लोकसभा प्रत्याशी नलिन सोरेन के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरा. झामुमो विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि जेएमएम को गुरुजी का आशीर्वाद प्राप्त है और वो भाजपा को हराने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं.

JMM workers meeting with Dumka Lok Sabha candidate Nalin Soren in Jamtara
जामताड़ा में झामुमो से दुमका लोकसभा प्रत्याशी नलिन सोरेन के साथ पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 7, 2024, 5:50 PM IST

जामताड़ा में झामुमो नेताओं ने दुमका लोकसभा सीट जीतने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश

जामताड़ाः दुमका लोकसभा सीट झारखंड के संथाल परगना के लिए हॉट सीट बनता जा रहा है. इतना ही नहीं सोरेन परिवार के लिए ये प्रतिष्ठा का विषय भी बन चुका है. क्योंकि एक ओर सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. वहीं दूसरी ओर झामुमो ने परिवार के किसी सदस्य को नहीं बल्कि पार्टी के पुराने नेता नलिन सोरेन पर भरोसा जताकर टिकट दिया है.

इसको लेकर पार्टी का कुनबा और आला नेता इस जीत के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में झामुमो के प्रत्याशी नलिन सोरेन के साथ पार्टी के नेता मंत्री बसंत सोरेन और प्रोफेसर स्टीफन मरांडी रविवार को जामताड़ा पहुंचे. जहां दुमका रोड स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने दुमका सीट हर हाल में जीतने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहा कि उनके साथ गुरुजी शिबू सोरेन का आशीर्वाद है, वो बीजेपी को हराने के लिए और जीतने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं. उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि घर परिवार में भले ही सीता सोरेन बहू हो और हमें चाचा मानती हो पर वो रिश्ता घर के लिए है. लेकिन चुनावी रण में बीजेपी को हराने के लिए पार्टी उतरी है. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन अभी बीजेपी की उम्मीदवार हैं, गुरुजी का आशीर्वाद उनके साथ है. गुरुजी ने ही दुमका लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया है.

भाजपा पर संगठन को कमजोर करने और घर फोड़ने का आरोप

झामुमो विधायक नलिन सोरेन ने भाजपा पर झामुमो को कमजोर करने और सोरेन परिवार को तोड़ने का आरोप लगाया. नलिन सोरेन ने कहा कि उनके नेता हेमंत सोरेन ने झारखंड के हित के लिए विकास की लकीर खींची वो भाजपा को रास नहीं आया और साजिश के तहत उन्हें जेल में डाल दिया जिससे पार्टी कमजोर हो जाए. सोरेन परिवार को तोड़कर घर की बहू को अपनी पार्टी में शामिल किया ताकि परिवार और पार्टी झारखंड से समाप्त हो जाए. लेकिन भाजपा का मंसूबा पूरा नहीं होगा.

दुमका लोकसभा सीट हर हाल में जीतने के लिए और गुरुजी का सम्मान बढ़ाने के लिए पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. किसी भी हालत में दुमका सीट बीजेपी को जीतने नहीं देने का संकल्प भी कार्यकर्ताओं के साथ लिया गया. स्टीफन मरांडी ने कहा कि दुमका लोकसभा सीट गुरुजी की प्रतिष्ठा की सीट है और इस लड़ाई में सीता सोरेन स्वयं से नहीं बल्कि भाजपा से चुनाव लड़ रही हैं. दुमका लोकसभा सीट जीतकर गुरुजी की प्रतिष्ठा को बढ़ा सकते हैं और हेमंत सोरेन का बदला ले सकते हैं.

नलिन सोरेन रांची से दुमका जाने के क्रम में जामताड़ा पहुंचे थे. उनके साथ मंत्री बसंत सोरेन भी मौजूद थे. जामताड़ा पार्टी कार्यालय वो रुके जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से भी मुखातिब हुए.

इसे भी पढ़ें- कल्पना सोरेन ने ली उलगुलान की जिम्मेदारी, इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ बना रहीं रणनाीति, 21 को रांची में होगी रैली - JMM Ulgulan rally

इसे भी पढ़ें- जेपी पटेल ने हजारीबाग सीट से जीत का किया दावा, कहा- जनता बीजेपी को नहीं बल्कि जेपी को चुनेगी, यशवंत सिन्हा को बताया अपना अभिभावक - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में फिसल गई झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी की जुबान, जानिए वो क्या बोल गए - Laxmikant Vajpayee

ABOUT THE AUTHOR

...view details