रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने आज केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर NEET गड़बड़ी मामले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से कराने की मांग की है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 04 जून को लोकसभा आम चुनाव के नतीजे निकले और उसी दिन मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए होने वाली राष्ट्रीय परीक्षा NEET का भी रिजल्ट निकला.
झामुमो नेता और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि देश के 23 लाख बच्चों के भविष्य के साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने खिलवाड़ किया है और यह देश का यह सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है. NEET क्रैक करने के लिए दिन रात एक करने वाले राज्य और देश के मेधावी बच्चों के प्रति झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य पूरी सहानुभूति जताई. उन्होंने कहा कि 04 जून को दो बड़े घोटाले या भ्रष्टाचार हुए हैं, जिसमें पहला था उस दिन एग्जिट पोल का गलत नतीजा दिखाकर सेंसेक्स को बढ़ाना और दूसरा था नीट का नतीजा.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य और देश के मेधावी छात्र-छात्राओं का सपना टूटा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने NEET पेपर लीक प्रकरण मे कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से कई के तार गुजरात और राजस्थान से जुड़े थे. झामुमो ने आरोप लगाया कि 30 लाख से लेकर 01 करोड़ तक में मेडिकल की सीटें बेचीं गईं.
झामुमो नेता ने कहा कि फिर से एग्जाम लेना परीक्षार्थियों के साथ मजाक करना है, जो बच्चे सुप्रीम कोर्ट गए सिर्फ उनका विथड्रा किया गया बाकी का क्या हुआ, यह बड़ा सवाल है कि भविष्य में अच्छे डॉक्टर्स कैसे बनेंगे. झामुमो नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में 41 बार पेपर लीक हुआ है. झामुमो नेता ने कहा कि NEET मामले में न सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है बल्कि बड़ी धनराशि का लेनदेन भी हुआ है, इसलिए पूरे मामले की सीबीआई जांच के साथ साथ ED जांच भी कराई जाए.