झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर जेएमएम, न्याय मार्च निकाल कर कहा- जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा - झामुमो का न्याय मार्च

JMM Nyay March in Giridih. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्त्ता आंदोलन कर रहे हैं. इसी के तहत गिरिडीह में न्याय मार्च निकाला जा रहा है. इस दौरान लोगों को यह बताया जा रहा है कि हेमंत की गिरफ्तारी साजिश है.

JMM Nyay March in Giridih
JMM Nyay March in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 18, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 3:48 PM IST

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क पर जेएमएम

गिरिडीह: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में हैं. हेमंत के जेल जाने को झारखंड मुक्ति मोर्चा साजिश बता रही है. जेएमएम के नेता और कार्यकर्त्ता कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी और ईडी ने गहरी साजिश रची और हेमंत को जेल भेजा. इस गिरफ्तारी के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा न्याय मार्च निकाल रही है. इसकी शुरुआत हो चुकी है. इस गिरफ्तारी के खिलाफ झामुमो गिरिडीह पूर्वी के दस गांव के लोगों की बैठक भी हुई है. बैठक के बाद मार्च निकाला गया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.

न्याय मार्च से पहले हुई बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रधान मुर्मू एवं संचालन नरेश कोल्ह ने की. बैठक में मौजूद लोगों को प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालत की जानकारी दी गई. बताया गया कि जब से आदिवासी का बेटा मुख्यमंत्री बना तभी से भाजपा साजिश रचने लगी. सुनियोजित साजिश के तहत हेमंत को गिरफ्तार करवाया गया. यहां लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कौलेश्वर सोरेन ने कहा भाजपा हेमंत सोरेन को साजिश तहत फंसा कर झामुमो को समाप्त करने का प्रयास कर रही है. भाजपा की इस साजिश को विफल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि झामुमो संघर्ष से उपजी हुई पार्टी है. जब हमारे नेता और पार्टी पर मुसीबत के बादल छाते हैं तो पार्टी दोगुनी ताकत के साथ और मजबूती से वापस आती है.

लोगों के दिल में हैं हेमंत
कौलेश्वर सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड के लोगों के दिल में बसे हैं. झामुमो के कार्यकर्त्ता जननायक विनोद बिहार महतो और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के वैचारिक शक्ति से लैस हैं, जिसे कभी भी तोड़ा नहीं जा सकता है. बैठक में निर्णय लिया गया कि आदिवासी समाज सोमवार को सभी दस गांवों में पारम्परिक तरीके से मांझीथान और जाहेरथान में जल अर्पित कर हेमंत सोरेन की सकुशल रिहाई के लिए अरदास करेगा. इसके साथ ही दिशोम दांड़े एक रुपये और एक मुट्ठी चावल संग्रह कर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेंगे.

बैठक के बाद लोगों ने 'जेल का फाटक टूटेगा हेमन्त सोरेन छूटेगा' जैसे नारे लगाए. कार्यक्रम में हरिलाल मरांडी, रामेश्वर सोरेन, जीतन सोरेन, श्यामलाल टुडू, आशिकी सोरेन, हेमलाल टुडू, सनीदयाल सोरेन, शिवलाल सोरेन, श्याम मुर्मू, मनोज टुडू, जवालाल मुर्मू, कालीचरण सोरेन, गुलु हेम्ब्रम, बिरालाल किस्कु, बासदेव कोल्ह, सूदन कोल, भुगलु कोल, चन्दन टुडू आदि उपस्थित थे.

Last Updated : Feb 18, 2024, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details