गोड्डाः राजमहल से झामुमो सांसद विजय हांसदा ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर तीखा प्रहार केंद्र और भाजपा पर किया है. सांसद ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा सदी का सबसे बड़ा घोटाला है. ये केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर एक्सटॉर्शन मनी यानी जबरन वसूली का जरिया है. गोड्डा के सुंदरपहाड़ी में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही हैं.
लोकसभा चुनाव की तारीख ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है पक्ष हो या विपक्ष, एक दूसरे पर जुबानी हमला शुरू हो गया है. विभिन्न दलों के प्रत्याशी और संभावित उम्मीदवार लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी क्रम में सोमवार को सुंदरपहाड़ी में बोआरीजोर के दौरे पर पहुंचे झामुमो सांसद विजय हांसदा ने भाजपा बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर कारोबारियों से जबरन चंदा वसूली का बड़ा आरोप लगाया.
झामुमो सांसद विजय हांसदा ने भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड इस सदी का सबसे बड़ा घोटाला है. वे इतने पर नहीं रुके और कहा कि ये जबरन वसूली अर्थात एक्सटॉर्शन मनी का एक बड़ा जरिया है. सांसद ने आगे कहा कि अब देश बचाओ की ये लड़ाई है और इसी के तहत इंडिया गठबंधन काम कर रहा है.
विजय हांसदा राजमहल लोकसभा सीट से दो बार के सांसद हैं और इस बार भी राजमहल सीट से इंडिया गठबंधन की ओर से उम्मीदवारी तय मानी जा रही है. वहीं उनके सामने भाजपा की ओर ताला मरांडी को प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें कि झामुमो के एक मात्र सांसद विजय हांसदा हैं, जो लोकसभा में चुनकर गए थे. इसमें बड़ी बात यह है कि मोदी लहर के बावजूद भी 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में विजय हांसदा ने जीत दर्ज कर अपनी तगड़ी उपस्थिति दर्ज करायी और दोनों बार अपने विरोधियों को परास्त किया.