पलामू: मंगलवार को जेएमएम विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन पलामू में हुसैनाबाद के टाउन हॉल पहुंचीं. वह झामुमो की ओर से आयोजित मिलन समारोह में शामिल हुईं. उनके साथ झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद रहे.
विधायक कल्पना सोरेन के यहां पहुंचने पर फूल माला देकर जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह समेत जेएमएम नेताओं ने उनका स्वागत किया. जिला परिषद उपाध्यक्ष सह युवा नेता आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह के नेतृत्व में विभिन्न दलों के 750 लोगों ने जेएमएम की सदस्यता ली. सभी को जेएमएम का अंग वस्त्र देकर कल्पना सोरेन ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.
इस मौके पर झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन को केंद्र सरकार ने झूठा आरोप लगा कर जेल में डाल रखा है मगर झारखंड की जनता ने लोकसभा में बीजेपी को जवाब दे दिया है. हेमंत सोरेन के द्वारा शुरू की गई सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास, गरीब बच्चों को विदेश ने पढ़ाई की योजना समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से केंद्र की सरकार तिलमिला गई है. इसे रोकने के लिए हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गयी इन योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य चंपाई चाचा बखूबी कर रहे हैं.
विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव की शुरुआत हुसैनाबाद से की गई है. युवा नेता आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह के साथ बड़ी संख्या में पार्टी ने शामिल होकर युवाओं ने पलामू में उन्हें और मजबूती प्रदान कर दी है. झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने वाली पार्टियों को इस बार जनता सबक सीखा देगी. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से हेमंत सोरेन की सोच को आगे बढ़ाने, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपने का झारखंड बनाने, जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए साथ देने का आह्वान किया.
इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हुसैनाबाद के जनप्रतिनिधि कब कहां जाएंगे ठिकाना नहीं है, आने वाले विधानसभा चुनाव में पलामू की सभी सीटों पर जेएमएम व उनकी सहयोगी पार्टियों के नेता विधानसभा पहुंचेंगे. आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह जेएमएम में शामिल होकर पार्टी को और मजबूती दी है. झारखंड सरकार ने पलामू में विकास के काफी कार्य किए हैं इसके बावजूद कुछ जनप्रतिनिधि सरकार के खिलाफ अनर्गल बयान देते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव ने जनता उन्हें सबक सीखा देगी.