झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर जेएमएम मुखर, मंत्री बसंत सोरेन और विधायक मथुरा महतो ने की निंदा - JMM on Nishikant Dubey statement - JMM ON NISHIKANT DUBEY STATEMENT

JMM on BJP MP Nishikant Dubey. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा झामुमो के टुकड़े-टुकड़े होने के बयान पर पार्टी नेता मुखर हैं. बोकारो में मंत्री बसंत सोरेन और विधायक मथुरा महतो ने सांसद के इस बयान की निंदा की है. वहीं पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि निशिकांत दुबे ज्योतिष बन रहे हैं.

JMM leaders target BJP MP Nishikant Dubey in Bokaro
बोकारो में जेएमएम के नेताओं ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 6, 2024, 10:10 PM IST

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर जेएमएम नेताओं की प्रतिक्रिया

बोकारोः गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने जेएमएम पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में बसंत सोरेन जेएमएम पार्टी छोड़ देंगे. वहीं उन्होंने पार्टी का चुनाव चिन्ह के भी जब्त होने की बात कही है. उन्होंने जेएमएम के तीन फाड़ होने की बात कही है. निशिकांत दुबे के इस बयान पर बोकारो दौरे पर आए जेएमएम के विधायकों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

इस पर मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि यह सांसद निशिकांत दुबे की अपनी सोच है, वो बीच बीच में इस तरह की बात करते रहते हैं. जेएमएम परिवार से बड़ा कोई परिवार इस राज्य में नहीं है, जिस कारण हमला सभी करते है. वहीं जेएमएम विधायक सह पार्टी प्रत्याशी मथुरा महतो ने कहा कि इन बातों का कोई विश्वास नहीं करें, उनकी बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. इस प्रकार की कोई बात नही है.

जेएमएम के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि अभी तक उन्हें लोग जनसेवक और नेता के रूप में जानते थे. लेकिन जिस तरह उनकी बातें सामने आ रही हैं इससे लगता है कि वह ज्योतिष भी जानते हैं और भविष्यवाणी भी करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि जेएमएम परिवार एक है और एक रहेगा, जेएमएम मजबूत है और रहेगा. बता दें कि गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड में कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनने के बाद बसंत सोरेन के द्वारा जेएमएम छोड़ने और झामुमो के टुकड़े होने का बयान दुमका में दिया है.

"इसके बारे में मैं फिलहाल कुछ नहीं कहना चाहता. निशिकांत जी कुछ-कुछ राय बीच-बीच में देते रहते हैं तो ये उनकी व्यक्तिगत राय है". -बसंत सोरेन, मंत्री.

ABOUT THE AUTHOR

...view details