बोकारोः गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने जेएमएम पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में बसंत सोरेन जेएमएम पार्टी छोड़ देंगे. वहीं उन्होंने पार्टी का चुनाव चिन्ह के भी जब्त होने की बात कही है. उन्होंने जेएमएम के तीन फाड़ होने की बात कही है. निशिकांत दुबे के इस बयान पर बोकारो दौरे पर आए जेएमएम के विधायकों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
इस पर मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि यह सांसद निशिकांत दुबे की अपनी सोच है, वो बीच बीच में इस तरह की बात करते रहते हैं. जेएमएम परिवार से बड़ा कोई परिवार इस राज्य में नहीं है, जिस कारण हमला सभी करते है. वहीं जेएमएम विधायक सह पार्टी प्रत्याशी मथुरा महतो ने कहा कि इन बातों का कोई विश्वास नहीं करें, उनकी बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. इस प्रकार की कोई बात नही है.
जेएमएम के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि अभी तक उन्हें लोग जनसेवक और नेता के रूप में जानते थे. लेकिन जिस तरह उनकी बातें सामने आ रही हैं इससे लगता है कि वह ज्योतिष भी जानते हैं और भविष्यवाणी भी करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि जेएमएम परिवार एक है और एक रहेगा, जेएमएम मजबूत है और रहेगा. बता दें कि गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड में कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनने के बाद बसंत सोरेन के द्वारा जेएमएम छोड़ने और झामुमो के टुकड़े होने का बयान दुमका में दिया है.
"इसके बारे में मैं फिलहाल कुछ नहीं कहना चाहता. निशिकांत जी कुछ-कुछ राय बीच-बीच में देते रहते हैं तो ये उनकी व्यक्तिगत राय है". -बसंत सोरेन, मंत्री.