गिरिडीह: झारखंड की राजनीतिक उथल पुथल के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा बैठक की जा रही है. गिरिडीह में भी झामुमो जिला कमेटी ने बैठक की है. जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई और राज्य के हालात पर चर्चा की गई. इस दौरान उपस्थिति पार्टी नेता व कार्यकर्त्ता ने एक सुर में केंद्रीय एजेंसी की कार्यवाई पर नाराजगी जाहिर की. बैठक के उपरांत कार्यकर्त्ताओं से बात करते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि पार्टी नेता हेमंत सोरेन के खिलाफ न सिर्फ फर्जी मुकदमा किया गया बल्कि गिरफ्तार किया जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
झामुमो गिरिडीह के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार राजनीतिक द्वेष में इस तरह की कार्रवाई विपक्ष पर कर रही है. केंद्र की एजेंसियों द्वारा विपक्ष के नेताओं पर गलत तरीके से कार्रवाई तो करती है, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अजीत पवार, छगन भुजबल, यदुरेप्पा, शिवराज सिंह चौहान, हिमंत विश्वा सरमा जैसे नेताओं के खिलाफ किसी तरह का कदम नहीं उठाया जाता है. उन्होंने कहा कि केंद्र के गलत कार्य का जो भी विरोध करेगा उसे जेल जाना पड़ेगा. जनता यह सब देख रही है और जनता ही जवाब देगी.
जिलाध्यक्ष ने राज्यपाल की भूमिका पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन द्वारा इस्तीफा देने के बाद महागठबंधन ने अपना नेता चुन लिया, लेकिन राज्यपाल ने न मिलने का समय दिया और न ही राजभवन जाने पर बैठने को कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि राजभवन से राजनीति हो रही है और राज्यपाल भाजपा नेता जैसा काम कर रहे हैं.