हजारीबाग:झारखंड में हजारीबाग को भाजपा का गढ़ माना जाता है. उस गढ़ में पहली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा में अपना शक्ति प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मटवारी गांधी मैदान में सुबह से ही जम रहे. लगभग 11:00 से लोगों का आने का कारवां शुरू हुआ जो शाम के 5:00 बजे समाप्त हुआ. दरअसल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना 45 वां स्थापना दिवस हजारीबाग में मनाया. इस स्थापना दिवस में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई वरीय पदाधिकारी शामिल हुए.
मुख्य अतिथि रही कल्पना सोरेन
हजारीबाग में हुए इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, टुंडी विधायक मथुरा महतो, गिरिडीह विधायक सुदीप कुमार सोनी हजारीबाग के संगठन प्रमुख संजू बेदिया भी शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमंत सोरेन के पत्नी कल्पना सोरेन थी. कल्पना सोरेन ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार के किए गए कार्यों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को विजय बनाने की अपील की.
स्थापना दिवस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा
हजारीबाग में पहली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. ग्रामीण क्षेत्र से महिला पुरुष बच्चे सुबह 11:00 से ही कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा हुए. इसके पहले धनबाद गिरिडीह और दुमका में कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है. स्थापना दिवस के अवसर पर हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग पहुंची और लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हजारीबाग वासियों से माफी भी मांगी कि आने में विलंब हो गया. दरअसल सप्ताह में सिर्फ गुरुवार को ही जेल में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने का दिन फिक्स किया गया है. ऐसे में वह हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के पश्चात हजारीबाग पहुंची.
कल्पना सोरेन ने मंच से भरी हुंकार
कल्पना सोरेन अपने भाषण की शुरुआत हजारीबाग में झारखंड मुक्ति मोर्चा के वीर शहीद और दिवंगत पार्टी के नेताओं को नमन किया. कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य का गठन आंदोलन का ही परिणाम है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन भी आंदोलन और जनकल्याण योजनाओं को धरातल पर लाने के कारण ही जेल गए हैं. उनकी सोच अंतिम पायदान के लोगों को भी सुविधा पहुंचनी थी. इस बात से घबराकर केंद्र की सरकार ने हेमंत सोरेन को झूठे आरोप में जेल भेज दिया. केंद्र सरकार को यह पसंद नहीं था कि एक दलित आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज से को युवा आगे बढ़े. अपने भाषण के दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन के किए गए कामों के बारे में लोगों को जानकारी दी और कहा कि कोरोना काल में भी उन्होंने जान जोखिम में डालकर राज्यवासियों की सेवा की. यही नहीं देश को ऑक्सीजन भी पहुंचाने का काम हेमंत सोरेन ने किया.
भाषण के दौरान भावुक हुईं कल्पना
कल्पना सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन में आदिवासी का डीएनए है. उनके पिता महाजनों के खिलाफ मोर्चा खोला था. झारखंड अलग राज्य बनाया और एक बार फिर हेमंत सोरेन आंदोलन के कारण ही जेल में हैं. एक दिन जेल का ताला टूटेगा और राज्य के जुझारू नेता बाहर निकलेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा वाले चाहते हैं कि देश में एक नेता हो एक पार्टी चले. एक ही राज्य का विकास हो. झारखंड के लोगों से केंद्र के नेता सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. झारखंड के लोगों से नफरत करते हैं. ऐसे में आने वाले चुनाव में गठबंधन की उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को वोट देकर विजय बनाना है ताकि उन्हें मुकद्दर जवाब मिल सके. भाषण के दौरान कल्पना सोरेन कई बार भावुक भी हो गईं.
हेमंत के जेल जाने से लोगों में काफी आक्रोश- कल्पना