गढ़वा:झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झामुमो या इंडिया गठबंधन की ओर से अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. बावजूद इसके प्रत्याशी नामांकन करने लगे हैं. आज भवनाथपुर विधानसभा सीट से अनंत प्रताप देव ने अपना नामांकन दाखिल किया है. वह भी बिना सिंबल के ही उन्होंने नामांकन दाखिल किया है. वहीं गढ़वा से मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी नामांकन करने पहुंचे हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के तीसरे दिन भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी व पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने अपना नामांकन दाखिल किया. अनंत प्रताप देव ने सुबह 11:30 बजे निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभाकर मिर्धा के समक्ष एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया. एसडीओ ने नामांकन की औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद अनंत प्रताप देव को शपथ दिलाई. उस मौके पर झामुमो नेता ताहिर अंसारी, सोगरा बीबी, दीपक प्रताप देव व बबलू पांडेय मौजूद थे.
बिना पार्टी सिंबल के ही दाखिल किया नामांकन
गौर करने वाली बात है कि अनंत प्रताप देव ने अपना नामांकन तो दाखिल कर दिया है, लेकिन उन्होंने अभी पार्टी का सिंबल जमा नहीं किया है. मतलब उन्होंने बिना सिंबल के ही अपना नामांकन दाखिल किया है. इस बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल कर दिया है, सिंबल भी जमा करेंगे.
बता दें कि नामांकन दाखिल करने से पहले अनंत प्रताप देव अपने समर्थकों के साथ श्री बंशीधर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कचहरी पहुंचे. कचहरी परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में नामांकन पत्र भरने की कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्होंने अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.
पावर प्लांट बनाना मेरा सपना : अनंत
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से पलायन रोकने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे. क्षेत्र में पावर प्लांट बनाना मेरा सपना है. पिछले कार्यकाल 2009 से 2014 में सीएम हेमंत सोरेन ने पावर प्लांट का शिलान्यास किया था, लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है. जनता मौका देगी तो हर हाल में भवनाथपुर में पावर प्लांट लगाया जाएगा और क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देकर पलायन रोकने का काम किया जाएगा.