दुमकाःझारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शनिवार 27 जनवरी को दुमका बाजार बंद का आह्वान किया है. झामुमो के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम शहर के कुछ इलाकों से घूम-घूमकर लोगों से कल अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की है.
केंद्र सरकार के इशारे पर सीएम को परेशान करने का लगाया आरोपःइस बंद के आह्वान पर झामुमो के नगर अध्यक्ष रवि यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी लगातार हमारे नेता सीएम हेमंत सोरेन को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने दुमका शहरवासियों से अपील की है कि आप अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कल शनिवार को बंद रखें. उन्होंने आगे बताया कि बंद से वाहनों के परिचालन को मुक्त रखा गया है.
बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनीःजेएमएम नगर अध्यक्ष रवि यादव ने कहा कि यह बंद एक चेतावनी की तरह है. अगर ईडी की कार्रवाई इसी तरह जारी रही तो हम ज्यादा बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे. इसके पहले इसी मुद्दे पर संथाल परगना के साहिबगंज में कुछ दिन पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओं ने बंद बुलाया था. जिसका व्यापक असर देखा गया था.
गौरतलब हो कि सीएम को ईडी का लगातार समन और पूछताछ की कार्रवाई को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इसे लेकर जगह-जगह जेएमएम कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं. 20 जनवरी को सीएम की सहमति पर ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए उनके आवास गई थी. उधर, ईडी सीएम से पूछताछ कर रही थी और बाहर हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे.