झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो ने जमशेदपुर से समीर मोहंती पर जताया भरोसा, गांडेय से कल्पना सोरेन होंगी उम्मीदवार - JMM candidate From Jamshedpur

JMM CANDIDATE FROM JAMSHEDPUR AND GANDEY. झामुमो ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से समीर मोहंती को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि गांडेय विधानसभा से कल्पना सोरेन उम्मीदवार होंगी.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 25, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 6:02 PM IST

JMM CANDIDATE FROM JAMSHEDPUR
JMM CANDIDATE FROM JAMSHEDPUR

रांची:झामुमो ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. यहां उन्होंने बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से बहरागोड़ा से झामुमो विधायक समीर मोहंती को उम्मीदवार बनाया है, वहीं सरफराज अहमद के इस्तीफे से खाली हुई गांडेय विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन झामुमो प्रत्याशी होंगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के हस्ताक्षर से पत्र जारी कर दोनों उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिए.

कल्पना सोरेन पहली बार इलेक्टोरल पॉलिटिक्स में गांडेय उपचुनाव के माध्यम से प्रवेश करेंगी. वहीं जमशेदपुर लोकसभा सीट से झामुमो उम्मीदवार बनाए गए समीर मोहंती राजनीति के तपे तपाए खिलाड़ी हैं. वह निर्दलीय से लेकर आजसू, जेवीएम, भाजपा और झामुमो के झंडे तले राजनीति कर चुके हैं. 2019 में झामुमो उम्मीदवार के रूप में बहरागोड़ा से भाजपा उम्मीदवार कुणाल सारंगी को 60 हजार से अधिक मतों से हरा कर विधानसभा पहुंचें थे. अब इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी के रूप में जमशेदपुर लोकसभा सीट से उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार विद्युत वरण महतो से होगा.

झामुमो ने सभी पांच लोकसभा सीट के लिए कर दी अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

लोकसभा आम चुनाव 2024 में झारखंड इंडिया ब्लॉक में चार मुख्य दल के बीच सीटों का बंटवारा 7-5-1-1 फ़ॉर्मूले के तहत हुआ है. इसमें झामुमो को लोकसभा की 05 सीट मिली है. समीर मोहंती के नाम की घोषणा के साथ ही झामुमो ने सभी पांच लोकसभा सीट के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. राजमहल से विजय हांसदा, दुमका से नलिन सोरेन, गिरिडीह से मथुरा महतो, सिंहभूम से जोबा मांझी और जमशेदपुर से समीर मोहंती झामुमो के उम्मीदवार हैं. वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन झामुमो और इंडिया ब्लॉक की उम्मीदवार होंगी. झामुमो की ओर से आज दोनों उम्मीदवार के नाम घोषित होने के बाद राज्य में इंडिया ब्लॉक ने सभी 14 लोकसभा सीट और गांडेय विधानसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.

समीर मोहंती के साथ कई नाम पर लग रहे थे कयास

जमशेदपुर लोकसभा सीट से झामुमो के उम्मीदवार के रूप में सुप्रियो भट्टचार्या, समीर मोहंती, आस्तिक महतो, कुणाल सारंगी, सुनील महतो, स्नेहा महतो सहित कई नामों पर कयास लगाए जा रहे थे. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि हेमंत सोरेन ने इन नामों में से समीर मोहंती को उम्मीदवार बनाने पर अपनी सहमति दे दी थी.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव 2024: जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से VVIP चेहरे आजमा चुके हैं अपनी किस्मत, ग्राफिक्स के जरिए जानिए इस सीट का इतिहास

सरायकेला में बूथ कमेटी बैठक में शामिल हुए सीएम चंपाई सोरेन, झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत का किया दावा - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 25, 2024, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details