रांची: झारखंड में इंडि गठबंधन में कौन कितने सीट पर चुनाव लड़ेगा यह अभी तक साफ नहीं है. दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ झामुमो के नेताओं की दो-दो बैठक के बावजूद अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि राज्य में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा? कांग्रेस, झामुमो, राजद और लेफ्ट को कौन कौन सी सीट मिलेगी यह भी तय नहीं है. ऐसे में ईटीवी भारत यह बताने जा रहा है कि किस एक लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी के साथ झारखंड कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा दोनों अड़े हुए हैं और सीट शेयरिंग के फॉर्मूला की घोषणा नहीं हो पा रही है.
लोहरदगा लोकसभा सीट पर फंस गया है झामुमो और कांग्रेस के बीच पेंच!
झामुमो के केंद्रीय महासचिव, सोरेन परिवार के बेहद करीबी और दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं के साथ दो दौर की वार्ता में शामिल रहे सुप्रियो भट्टाचार्य ने ईटीवी भारत से बातचीत के क्रम में एक्सक्लूसिव जानकारी दी कि लोहरदगा सीट को लेकर सहयोगी कांग्रेस के साथ सहमति नहीं बन पा रही है. इसलिए सीट शेयरिंग फॉर्मूले को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो की चाहत लोहरदगा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने की है. इसकी वजह यह है कि 2004 के बाद लोहरदगा लोकसभा सीट कांग्रेस लगातार तीन बार हार चुकी है. दूसरी वजह यह है कि लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पांच विधानसभा सीट में से तीन सीट झामुमो के पास है, जबकि कांग्रेस के पास सिर्फ दो विधानसभा सीट. ऐसे में झामुमो चाहता है कि विनिबिलिटी के आधार पर कांग्रेस यह सीट हमारे लिए छोड़ दे.
लोहरदगा लोकसभा सीट की क्या है वर्तमान राजनीतिक स्थिति
रांची से सटे लोकसभा सीट से 2004 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में रामेश्वर उरांव की जीत हुई थी. उसके बाद वर्ष 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने यहां परचम लहराया है. 2019 विधानसभा चुनाव में इस लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया था. पांचों सीट महागठबंधन ने जीती थी. जिसमें से झामुमो को तीन और कांग्रेस को दो सीट मिली. वर्तमान में लोहरदगा लोकसभा सीट के अंतर्गत पड़ने वाले मांडर से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और लोहरदगा विधानसभा से वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव विधायक हैं. वहीं सिसई विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के जिगन सुसरण होरो, गुमला विधानसभा क्षेत्र से भूषण तिर्की और विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के चमरा लिंडा विधायक हैं. झामुमो की सोच है कि अगर इस सीट पर भाजपा को परास्त करना है तो झामुमो के सिंबल पर प्रत्याशी खड़ा करना चाहिए. जबकि कांग्रेस के नेता इसे अपनी परंपरागत सीट बताते हुए किसी भी स्थिति में छोड़ना नहीं चाहते हैं.
आज की वास्तविकता के आधार पर हो सीटें तय- झामुमो
झारखंड में एक लोकसभा सीट पर पेंच फंस जाने की बात स्वीकारते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हम लोगों ने कह दिया है कि आज की वास्तविक संगठन क्षमता और राजनीतिक स्थिति के अनुसार सीट शेयरिंग का फार्मूला तय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि झामुमो 2019 लोकसभा चुनाव में जितने सीट पर चुनाव लड़ा था उससे अधिक सीट पर इस बार चुनाव लड़ेगा, यह तय है.
कांग्रेस अपने कोटे से दे लेफ्ट और राजद को सीट- झामुमो