रांची:पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. रांची से जमशेदपुर सड़क मार्ग से जाने को झामुमो ने पीएम की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताया है. इसे लेकर झामुमो ने भाजपा पर निशाना भी साधा है. वहीं भाजपा ने झामुमो पर पलटवार किया है.
दरअसल, साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राज्य में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. जमशेदपुर में मौसम काफी खराब होने के कारण पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर रांची एयरपोर्ट से जमशेदपुर के लिए उड़ान नहीं भर सका. ऐसे में पीएम मोदी जमशेदपुर के गोपाल मैदान में होने वाली जनसभा के लिए सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना हुए. अब झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पीएम मोदी के सड़क मार्ग से जमशेदपुर दौरे को उनकी सुरक्षा में सेंध बताते हुए भाजपा पर निशाना साधा है.
पीएम की सुरक्षा से खिलवाड़ - झामुमो
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का खौफ इतना ज्यादा है कि प्रधानमंत्री को जोखिम उठाकर सड़क मार्ग से 120 किलोमीटर की यात्रा कर जमशेदपुर आना पड़ा. उन्होंने कहा कि बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के प्रधानमंत्री का करीब 120 किलोमीटर का सड़क मार्ग से सफर करना उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ है.
झामुमो नेता ने कहा कि हमें अपने पुलिस कर्मियों, अधिकारियों और पदाधिकारियों पर पूरा भरोसा है. मनोज पांडेय ने कहा कि हेमंत सोरेन से भाजपा इतनी भयभीत हो गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा से भी समझौता कर लिया. भाजपा नेताओं को लग रहा है कि अगर प्रधानमंत्री जमशेदपुर की जनसभा में नहीं पहुंचे तो उनकी पहले से तय चुनावी हार और अधिक निश्चित हो जाएगी.