झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवेंद्र महतो को किया गया रिहा, लाठीचार्ज के बाद लिए गए थे हिरासत में - JLKM LEADER DEVENDRA MAHATO

हिरासत में लिए गए जेएलकेएम नेता देवेंद्र महतो को थाने से रिहा कर दिया गया है. सोमवार को पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था.

JLKM Leader Devendra Mahato
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेता देवेंद्र महतो. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2024, 7:57 PM IST

रांचीः झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेता देवेंद्र महतो को पीआर बांड पर थाने से छोड़ दिया गया है. सीजीएल परीक्षा परिणाम को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे देवेंद्र महतो सहित कई छात्रों को सोमवार को पुलिस ने हिरासत में लिया था. देवेंद्र महतो को मंगलवार की देर शाम रांची के कोतवाली थाने से पीआर बांड पर रिहा किया गया है.

हिरासत में रखा गया था देवेंद्र को

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के रिजल्ट को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को देवेंद्र महतो के नेतृत्व में छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. छात्रों के आक्रोश के बाद पुलिस ने देवेंद्र महतो सहित कई आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया था. इस दौरान देवेंद्र महतो को हिरासत में ले लिया गया था. उसके बाद से देवेंद्र महतो पुलिस के हिरासत में ही थे. लेकिन मंगलवार की देर शाम कोतवाली थाने से देवेंद्र महतो को पर पीआर बांड पर रिहा कर दिया गया. देवेंद्र महतो को नामकुम पुलिस ने हिरासत में लिया था. नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि थाने से पीआर बांड पर देवेंद्र महतो को रिहा किया गया है.

बयान देते जेएलकेएम नेता देवेंद्र महतो. (वीडियो-ईटीवी भारत)

छात्रों के हित के लिए कर रहे थे आंदोलन

थाने से रिहा होने के बाद देवेंद्र महतो ने कहा कि वे छात्रों के हित में सीजीएल परीक्षा का विरोध करने के लिए गए थे. जहां बहुत ही बेदर्दी के साथ उन्हें पीटा गया. जिसमें उन्हें काफी चोट भी आई है. देवेंद्र महतो ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए बताया कि अब माननीय हाईकोर्ट ने भी यह मान लिया है कि सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें-

JSSC CGL छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो - JSSC CGL EXAM

JSSC CGL EXAM: पुलिस छावनी में तब्दील जेएसएससी कार्यालय, सफल छात्रों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन शुरू - JSSC OFFICE SECURATY IN RANCHI

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग तेज, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने दहन किया पुतला - JSSC CGL EXAM

ABOUT THE AUTHOR

...view details