रांचीः झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेता देवेंद्र महतो को पीआर बांड पर थाने से छोड़ दिया गया है. सीजीएल परीक्षा परिणाम को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे देवेंद्र महतो सहित कई छात्रों को सोमवार को पुलिस ने हिरासत में लिया था. देवेंद्र महतो को मंगलवार की देर शाम रांची के कोतवाली थाने से पीआर बांड पर रिहा किया गया है.
हिरासत में रखा गया था देवेंद्र को
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के रिजल्ट को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को देवेंद्र महतो के नेतृत्व में छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. छात्रों के आक्रोश के बाद पुलिस ने देवेंद्र महतो सहित कई आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया था. इस दौरान देवेंद्र महतो को हिरासत में ले लिया गया था. उसके बाद से देवेंद्र महतो पुलिस के हिरासत में ही थे. लेकिन मंगलवार की देर शाम कोतवाली थाने से देवेंद्र महतो को पर पीआर बांड पर रिहा कर दिया गया. देवेंद्र महतो को नामकुम पुलिस ने हिरासत में लिया था. नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि थाने से पीआर बांड पर देवेंद्र महतो को रिहा किया गया है.
छात्रों के हित के लिए कर रहे थे आंदोलन