सिरसा/चरखी दादरी: हाल के दिनों में राजनीतिक हलकों में इनेलो(इंडियन नेशनल लोकदल) और जेजेपी(जननायक जनता पार्टी) के एक होने की चर्चा जोरों पर चल रही थी. कल जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला ने चरखी दादरी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि अगर बड़े चौटाला साहेब पहल करें तो वे तैयार हैं. आज सिरसा में अजय चौटाला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अभय चौटाला ने कहा कि अजय चौटाला और उनके पूरे परिवार का असली चेहरा प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है.
क्या है जेजेपी और इनेलो की पृष्ठभूमि: जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला और इनेलो महासचिव अभय चौटाला हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पोते हैं. चौधरी देवीलाल ने इनेलो पार्टी का गठन किया था. बाद में आपसी मनमुटाव के कारण अजय चौटाला ने इनेलो से अलग होकर जेजेपी नाम की पार्टी का गठन कर लिया. अब फिर से इनेलो और जेजेपी के एक होने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में होने लगी है.
अभय चौटाला का जवाब: जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला द्वारा सोमवार को मीडिया में इनेलो और जेजेपी को एक करने के मामले में दिये गये बयान पर इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "अजय सिंह और उनके पूरे परिवार का असली चेहरा प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है. ये स्वर्गीय चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलने की बात करते थे. लेकिन सत्ता हाथ में आते ही पूरे प्रदेश को लूटने में लग गये और बड़े बड़े घोटाले करके हजारों करोड़ रुपये हजम कर गये. इन्होंने जो लूट मचाई और कुकर्म किए हैं उससे लोगों के मन में इनके प्रति नफरत भर गई है. ये चौ. देवीलाल के नाम पर कलंक हैं."