हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानें कौन हैं रमेश खटक, जिन्हें जननायक जनता पार्टी ने सिरसा लोकसभा सीट से बनाया उम्मीदवार - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

JJP Candidate Ramesh Khattak: जननायक जनता पार्टी ने पूर्व विधायक रमेश खटक को सिरसा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. जानें कौन हैं रमेश खटक और उनका राजनीतिक सफर.

JJP Candidate Ramesh Khattak
JJP Candidate Ramesh Khattak

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 19, 2024, 10:15 AM IST

सिरसा: लोकसभा चुनाव के तहत जननायक जनता पार्टी ने हरियाणा की दस लोकसभा सीट में से पांच सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. जेजेपी ने पूर्व विधायक रमेश खटक को सिरसा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद जेजेपी उम्मीदवार रमेश खटक ने सिरसा लोकसभा सीट से जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि जेजेपी की चाबी से ही सिरसा लोकसभा का ताला खुलेगा.

रमेश खटक का राजनीतिक सफर: रमेश खटक तीन बार बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. 1 जनवरी 1966 को बड़ौदा में जन्मे रमेश खटक ने करनाल से ग्रेजुएट किया. 1986 में चौधरी देवीलाल के न्याय युद्ध से प्रभावित होकर वो राजनीति में आए. 1991 में जनता पार्टी की टिकट पर बड़ौदा से चुनाव लड़ा और 30133 वोट हासिल की. 10836 वोटों के अंतर से रमेश खटक विधायक चुने गए. 1996 में सोशल एक्शन पार्टी से चुनाव लड़ते हुए उन्होंने हरियाणा विकास पार्टी के चंद्रभान को 1984 वोटों के अंतर से पराजित किया. इसी तरह से साल 2000 में इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए उन्होंने 12 हजार 20 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.

जेजेपी की जीत का दावा: जेजेपी उम्मीदवार रमेश खटक ने कहा कि हरियाणा के मुद्दों को लेकर वो सिरसा लोकसभा क्षेत्र की जनता के बीच जाएंगे और लोगों से जेजेपी के पक्ष में वोटों की अपील भी करेंगे. उन्होंने कहा कि जेजेपी देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाती है. गांव-गांव जाकर पार्टी देवीलाल की नीतियों को ही जनता के सामने रखेगी. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र की जनता उनका साथ देगी.

रमेश खटक ने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस के नेता समझ रहे हैं कि जेजेपी के पल्ले कुछ भी नहीं है, लेकिन ये उनका वहम है. जेजेपी लोकसभा चुनाव सभी सीटों पर लड़ने के लिए सक्षम है और बड़ी मजबूती से चुनाव लड़कर जीत भी हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि फ़िलहाल पार्टी हाई कमान ने 5 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जल्द बाकी बचे उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में JJP की पहली लिस्ट जारी, 5 उम्मीदवार घोषित, हिसार से नैना चौटाला, गुरुग्राम से सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया लड़ेंगे चुनाव - Loksabha Election 2024

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में 'चुल' मचाने उतरा फेमस सिंगर, मोदी के मंत्री और 5 बार के सांसद को देगा चुनौती - Rao Inderjit Vs Singer Fazilpuria

ABOUT THE AUTHOR

...view details