नूंह: हरियाणा के नूंह में जेजेपी पार्टी के उम्मीदवार राहुल फाजिलपुरिया पहुंचे और जनसंपर्क कया. इस दौरान उन्होंने फिरोजपुर झिरका, पुनहाना व तावडू सहित चार जगहों पर कार्यालयों का रिबन काटकर उद्घाटन किया. मेवात के युवाओं का जोश देखकर राहुल यादव फाजिलपुरिया खुश नजर आए. राहुल यादव फाजिलपुरिया ने कहा कि अबकी बार बदलाव लाना मेवात एनसीआर का हिस्सा है. मेवता भी गुरुग्राम जैसा क्यों नहीं बन सकता, यहां नेता 5 साल में एक बार भी दिखाई नहीं देते. जो लोग 20 साल से यहां आपका खून चूस रहे हैं, वह बताएं कि मेवात में खूनी हाईवे को फॉरलाइन क्यों नहीं किया.
लोगों से वोट की अपील: इस दौरान उन्होंने शिक्षा के मुद्दे को लेकर कहा कि मेवात में यूनिवर्सिटी क्यों नहीं है. मेवात में नहरी पानी क्यों नहीं है. कभी मेवात के लोगों ने उनसे ऐसे सवाल पूछे हैं क्या यह पूछने का वक्त है. आज हम उस राजा को 20 साल से राजा बनाते आ रहे हैं. वह हमारे काम नहीं आया. आज उस राजा को उसकी असलियत दिखाने का वक्त आ चुका है. हमको ध्यान रखना है कि हमें इस चुनाव में किसी भी सूरत में उसे वोट नहीं देना है क्योंकि अगर वह जीत गया तो यह क्षेत्र पूरी तरह कंगाल हो जाएगा.
बीजेपी-कांग्रेस पर लगाया अनदेखी का आरोप: राहुल यादव फाजिलपुरिया ने कहा कि एनसीआर में शामिल और देश की राजधानी दिल्ली से मात्र 70 किलोमीटर की दूरी पर बसे नूंह (मेवात) से विकास आज भी कोसों दूर है. देश में राज करने वाली कांग्रेस और भाजपा सरकार ने मेवात के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया. यहां तक क्षेत्र के सांसद ने भी मेवात में कोई काम नहीं किया.