हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में जेजेपी प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया ने लोगों से किए चुनावी वादे, बीजेपी-कांग्रेस पर लगाया अनदेखी का आरोप - Rahul Fazilpuria in Nuh - RAHUL FAZILPURIA IN NUH

Rahul Fazilpuria in Nuh: नूंह पहुंचे जेजेपी प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया ने शहर में कई जगहों पर चुनावी दफ्तरों का उद्घाटन किया और जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने सांसद बनने पर मेवात में यूनिवर्सिटी बनाने और रेल सुविधाएं देने की भी बात कही. वहीं, उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर अनदेखी का आरोप लगाया.

Rahul Fazilpuria in Nuh
Rahul Fazilpuria in Nuh (ईटीवी भारत नूंह)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 5, 2024, 5:42 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह में जेजेपी पार्टी के उम्मीदवार राहुल फाजिलपुरिया पहुंचे और जनसंपर्क कया. इस दौरान उन्होंने फिरोजपुर झिरका, पुनहाना व तावडू सहित चार जगहों पर कार्यालयों का रिबन काटकर उद्घाटन किया. मेवात के युवाओं का जोश देखकर राहुल यादव फाजिलपुरिया खुश नजर आए. राहुल यादव फाजिलपुरिया ने कहा कि अबकी बार बदलाव लाना मेवात एनसीआर का हिस्सा है. मेवता भी गुरुग्राम जैसा क्यों नहीं बन सकता, यहां नेता 5 साल में एक बार भी दिखाई नहीं देते. जो लोग 20 साल से यहां आपका खून चूस रहे हैं, वह बताएं कि मेवात में खूनी हाईवे को फॉरलाइन क्यों नहीं किया.

लोगों से वोट की अपील: इस दौरान उन्होंने शिक्षा के मुद्दे को लेकर कहा कि मेवात में यूनिवर्सिटी क्यों नहीं है. मेवात में नहरी पानी क्यों नहीं है. कभी मेवात के लोगों ने उनसे ऐसे सवाल पूछे हैं क्या यह पूछने का वक्त है. आज हम उस राजा को 20 साल से राजा बनाते आ रहे हैं. वह हमारे काम नहीं आया. आज उस राजा को उसकी असलियत दिखाने का वक्त आ चुका है. हमको ध्यान रखना है कि हमें इस चुनाव में किसी भी सूरत में उसे वोट नहीं देना है क्योंकि अगर वह जीत गया तो यह क्षेत्र पूरी तरह कंगाल हो जाएगा.

बीजेपी-कांग्रेस पर लगाया अनदेखी का आरोप: राहुल यादव फाजिलपुरिया ने कहा कि एनसीआर में शामिल और देश की राजधानी दिल्ली से मात्र 70 किलोमीटर की दूरी पर बसे नूंह (मेवात) से विकास आज भी कोसों दूर है. देश में राज करने वाली कांग्रेस और भाजपा सरकार ने मेवात के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया. यहां तक क्षेत्र के सांसद ने भी मेवात में कोई काम नहीं किया.

जनता से किए कई वादे: उन्होंने मेवात वासियों से बहुते से वादे किए और कहा कि मेवात में ऐसे स्कूल, ऐसे यूनिवर्सिटी बना कर दूंगा की आपके हमारे बच्चे यहीं इंजीनियर डॉक्टर बनेंगे. आप लोगों को दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा. इन पार्टियों की चाल होती है कि आपको रोजगार के नाम पर पागल बना के रखना है. आपके भोलेपन का फायदा उठाया जा रहा है. इस बार मेवात में भी बदलाव होगा और यहां के लोगों को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. सांसद बनने पर मेवात में रेल की सीटी भी बजेगी.

ये भी पढ़ें:जेपी दलाल का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- 'हुड्डा की 10 साल की सरकार से डेढ़ गुना ज्यादा नौकरियां बीजेपी ने दी', राहुल गांधी पर भी कसा तंज - JP Dalal on Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें:अंबाला लोकसभा सीट: बीजेपी प्रत्याशी बंतो कटारिया और कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी के बीच मुकाबला - Ambala Lok Sabha seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details