हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के हिसार से जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला का चुनाव प्रचार तेज, कहा-जनता में बदलाव के लिए है अंडर करंट - Naina Chautala election campaign - NAINA CHAUTALA ELECTION CAMPAIGN

Naina Chautala election campaign: जननायक जनता पार्टी की हिसार से उम्मीदवार नैना चौटाला ने कहा है कि जनता अब बीजेपी की नीतियों से उकता चुकी है और चहुंओर बदलाव का अंडर करंट है. वहीं कांग्रेस आपस की लड़ाई के कारण जनता को कमजोर नजर आती है. इसलिए हरियाणा में जननायक जनता पार्टी विकल्प के रूप में प्रदेश की जनता की पहली पसंद है.

जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला का चुनाव प्रचार
Naina Chautala election campaign (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 3, 2024, 1:04 PM IST

Updated : May 3, 2024, 1:54 PM IST

जींद: हिसार लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार नैना चौटाला का चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है. चुनाव प्रचार के क्रम में वे जींद के डुमरखां खुर्द पहुंची जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने यहां नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उनसे मिलने के लिए महिलाएं पहुंची.

बदलाव का अंडर करंट: नैना चौटाला ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता बीजेपी की नीतियों से परेशान हो गयी है. सभी तरफ बदलाव का अंडर करंट है. जनता अब जेजेपी को विकल्प के तौर पर देख रही है. नैना चौटाला ने कहा कि "वे उचाना हलके के लोगों की तो पहले ही एहसानमंद है जिन्होंने हलके के लाडले दुष्यंत को मां की तरह की लाड-प्यार दे रखा है. दुष्यंत भी उचाना में विकास कार्यों की झड़ी लगाकर आपकी पहनाई पगड़ी का मान हमेशा ऊंचा रखता है".

दुष्यंत चौटाला के नाम पर वोट: नैना चौटाला ने कहा कि "हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता साल 2014 के दुष्यंत के संसदीय कार्यकाल को याद कर रहे हैं. दुष्यंत के सांसद रहते न केवल हिसार लोकसभा की जनता बल्कि प्रदेश के किसान, कमेरे व मजदूर के हकों के लिए दहाड़ सुनाई देती थी. जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए किसानों की आवाज उठाने के लिए दुष्यंत जहां संसद में ट्रैक्टर तक ले जाने से नहीं चूका था वहीं स्टेडियम, ई-लाईब्रेरी, कम्युनिटी सेंटर, पानी के टैंकर सहित अन्य जनसुविधाओं को गांव-गांव पहुंचा कर भी उसने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था. दुष्यंत के कार्यकाल से दस साल पहले और उसके बाद के पांच साल में अब हिसार की जनता संसद में इलाके की आवाज सुनने के लिए तरस गई थी. इसलिए अपनी आवाज दोबारा दिल्ली की संसद तक पहुंचाने के लिए जेजेपी प्रत्याशियों को वोट करें".

नारी सशक्तिकरण को मजबूती:जेजेपी कैंडिडेट नैना चौटाला ने कहा कि "जेजेपी ने नारी सशक्तिकरण की अपनी नीति को यर्थाथ रूप देते हुए हिसार संसदीय क्षेत्र में सबसे पहले महिला प्रत्याशी घोषित करके एक इतिहास रचने की नींव रखी है. हिसार की बेटी होने के नाते मुझे उम्मीद ही नहीं विश्वास भी है कि मेरे परिवार के समान हिसार के मतदाता मुझे दिल्ली की संसद में पहुंचा कर नारी शक्ति के सम्मान में उठाए जेजेपी के कदम में चार चांद लगाने का काम करेगें". जनसंपर्क अभियान के दौरान नैना चौटाला ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे चुनाव अभियान में तेजी लाकर हर घर में कम से कम दो से तीन बार वोट मांगने के लिए जरूर पहुंचे और चाबी के निशान को हर मतदाता को रटवाने का काम करें. उन्होंने कहा कि अगर दुष्यंत के सांसद और उपमुख्यमंत्री काल में हुए कार्यों को आपने हिसार लोकसभा के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचा दिया तो जेजेपी की रिकॉर्ड तोड़ जीत सुनिश्चित है.

ये भी पढ़ें: इस लोकसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी प्रमुख उम्मीदवार बाहरी, खुद को भी नहीं डाल पायेंगे वोट

ये भी पढ़ें:अभय चौटाला का भूपेंद्र हुड्डा-मनोहर लाल पर पर निशाना, कहा- 'दोनों मिलकर रीजनल पार्टियों को करना चाहते हैं कमजोर'

Last Updated : May 3, 2024, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details