जींद: हिसार लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार नैना चौटाला का चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है. चुनाव प्रचार के क्रम में वे जींद के डुमरखां खुर्द पहुंची जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने यहां नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उनसे मिलने के लिए महिलाएं पहुंची.
बदलाव का अंडर करंट: नैना चौटाला ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता बीजेपी की नीतियों से परेशान हो गयी है. सभी तरफ बदलाव का अंडर करंट है. जनता अब जेजेपी को विकल्प के तौर पर देख रही है. नैना चौटाला ने कहा कि "वे उचाना हलके के लोगों की तो पहले ही एहसानमंद है जिन्होंने हलके के लाडले दुष्यंत को मां की तरह की लाड-प्यार दे रखा है. दुष्यंत भी उचाना में विकास कार्यों की झड़ी लगाकर आपकी पहनाई पगड़ी का मान हमेशा ऊंचा रखता है".
दुष्यंत चौटाला के नाम पर वोट: नैना चौटाला ने कहा कि "हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता साल 2014 के दुष्यंत के संसदीय कार्यकाल को याद कर रहे हैं. दुष्यंत के सांसद रहते न केवल हिसार लोकसभा की जनता बल्कि प्रदेश के किसान, कमेरे व मजदूर के हकों के लिए दहाड़ सुनाई देती थी. जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए किसानों की आवाज उठाने के लिए दुष्यंत जहां संसद में ट्रैक्टर तक ले जाने से नहीं चूका था वहीं स्टेडियम, ई-लाईब्रेरी, कम्युनिटी सेंटर, पानी के टैंकर सहित अन्य जनसुविधाओं को गांव-गांव पहुंचा कर भी उसने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था. दुष्यंत के कार्यकाल से दस साल पहले और उसके बाद के पांच साल में अब हिसार की जनता संसद में इलाके की आवाज सुनने के लिए तरस गई थी. इसलिए अपनी आवाज दोबारा दिल्ली की संसद तक पहुंचाने के लिए जेजेपी प्रत्याशियों को वोट करें".