लातेहार: रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में 7 अगस्त को अवैध बालू के कारोबार में शामिल वाहनों को जलाने की घटना में नक्सली संगठन जेजेएमपी ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. जेजेएमपी प्रवक्ता कर्मवीर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वाहनों को जलाने की घटना में जेजेएमपी का नाम लाना पूरी तरह से गलत है और यह संगठन को बदनाम करने की साजिश है. इस पूरी घटना में जेजेएमपी का कोई हाथ नहीं है.
जेजेएमपी के आलोक जी पर लगा था आरोप
दरअसल, 7 अगस्त को रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार में शामिल कई वाहनों में अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी थी. इस घटना के बाद कुछ लोगों ने कहा कि इस घटना को जेजेएमपी नक्सली संगठन के आलोक जी ने अंजाम दिया है. लेकिन जेजेएमपी नक्सली संगठन के प्रवक्ता कर्मवीर ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर साफ तौर पर कहा है कि इस घटना में जेजेएमपी नक्सली संगठन का कोई हाथ नहीं है.
उन्होंने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि बालू माफियाओं ने अपने गलत कामों को छिपाने के लिए संगठन को बदनाम करने की कोशिश की है. पुलिस प्रशासन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे और घटना में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. विज्ञप्ति में अभी कहा गया है कि संगठन को बदनाम करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति की भी संगठन द्वारा पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रांची जिले में नहीं फैला है संगठन