भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और खुरई से बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने कॉल डिटेल निकलवाकर पुलिस द्वारा दवाब बनाये जाने की बात कही है. उन्होंने यह मुद्दा सागर में जिला योजना समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के सामने उठाया. पूर्व गृहमंत्री के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि, ''प्रदेश में पूर्व गृहमंत्री ही असुरक्षित हैं तो संदेश साफ है कि यहां माफिया राज चल रहा है. वे रो रहे हैं कि मुझे धमकियां मिल रही हैं.''
कांग्रेस बोली, प्रदेश में नेताओं को धमकाने माफिया सक्रिय
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि, ''जब पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ही प्रदेश में असुरक्षित हैं तो इससे क्या संदेश जाता है? क्या मध्यप्रदेश में माफिया का राज है? अगर पूर्व गृहमंत्री रो रहे हैं कि मुझे रोज धमकियां मिल रही हैं, तो हम जिस बात को कह रहे हैं कि यह बीजेपी और जनता की सरकार नहीं है. यह माफिया की सरकार है. अब राजनीतिक लोगों को डराने और धमकाने के लिए भी माफिया हैं. इसका सत्यापन भूपेन्द्र सिंह ने किया है.'' जीतू पटवारी ने कहा कि, ''मुझे दुख है कि प्रदेश में जंगल राज है.''
'राइट टू प्राइवेसी के खिलाफ'
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के मुताबिक, ''बीजेपी के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह कह रहे हैं कि उनके ऊपर खुफिया पुलिस लगाई गई है. बीजेपी अपने लोगों पर ही खुफिया पुलिस लगा रही है. यह राइट टू प्राइवेसी के खिलाफ है. अगर भूपेंद्र सिंह इसकी शिकायत करेंगे तो इस पर प्रकरण दर्ज होना चाहिए. यदि बीजेपी खुफिया तंत्र का दुरूपयोग कर रही तो इसका मतलब साफ है कि यह डरे हुए हैं और अपने ही लोगों से डरे हुए हैं.''