सागर: महान विधिवेत्ता, शिक्षाविद और सागर यूनिवर्सिटी के संस्थापक डॉ. हरीसिंह गौर की 155वीं जयंती पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) नई दिल्ली और सागर यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में मध्य क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024-25 का ‘गौर-गौरव उत्सव’ के रूप में शुभारंभ हुआ. गौर प्रागंण में उप मुख्यमंत्री और सागर के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और मशहूर फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी सहित कई गणमान्य नागरिक इस अवसर पर मौजूद थे. युवा उत्सव 26 से 30 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है. समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति कन्हैयालाल बेरवाल ने की.
उप मुख्यमंत्री ने किया गौर गौरव उत्सव का शुभारंभ
युवा उत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा, " भारत देश युवाओं की बदौलत सुपर इकोनॉमिक पावर बनने जा रहा है. ये विश्वविद्यालय एक महापुरुष ने स्थापित किया था, जिनका संविधान निर्माण में बड़ा योगदान है. उनके जीवन से प्रेरणा लेना और उनके विचारों को आत्मसात करना हमारा कर्तव्य है." कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, "मैं इस यूनिवर्सिटी का छात्र रहा हूं. यहां के छात्रों ने देश विदेश में बड़ा नाम कमाया है. यह डॉ. गौर की धरती है. यहां के अनुभव और शिक्षा को अपनाकर अपना और देश का भविष्य को संवारिए." इस अवसर पर फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने कहा, " ये बुंदेलखंड की धरती है. मैं यहीं पैदा हुआ और यहीं बड़ा हुआ.'' उन्होंने प्रतिभागी छात्रों को जीत-हार के मायने समझाते हुए अपनी कला और हुनर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया.
- केंद्रीय सभा में डाॅ. हरिसिंह गौर ने रखे जोरदार तर्क, बगले झांकने लगे अंग्रेज
- गौर जयंती के मेहमानों का खास अंदाज में बुंदेली स्वागत, बंगला पान बढ़ाएगा जायका
सागर यूनिवर्सिटी को पहली बार मिली मेजबानी
सागर यूनिवर्सिटी को पहली बार सेंट्रल जोन यूथ फेस्टिवल की मेजबानी मिली है. यहां 5 दिनों तक करीब 100 यूनिवर्सिटी के छात्र कला और हुनर का प्रदर्शन करेंगे. जहां संगीत, क्ले मॉडलिंग, फोटोग्राफी, डिबेट, समूह नृत्य, समूह गायन, मिमिक्री, पोस्टर मेकिंग, क्लासिकल डांस, स्किट, वाद-विवाद, चित्रकारी, क्विज प्रतियोगिता, कार्टूनिंग, रंगोली, कोलाज, मेहंदी, लोक वाद्य, लोक नृत्य सहित 28 विधाओं की प्रतियोगिताएं होंगी.