भोपाल: मध्य प्रदेश में 24 और 25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के पहले कांग्रेस ने प्रदेश में पिछले 6 इंवेस्टर्स समिट का लेखा-जोखा पेश किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पिछले इंवेस्टर्स समिट के दौरान सरकार ने 32 लाख करोड़ के निवेश का दावा किया था, लेकिन सरकारी दावों के हिसाब से ही 3.47 लाख करोड़ ही निवेश हुआ. जबकि जमीनी सच्चाई इससे भी काफी कम है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार समिट के नाम पर कर्ज लेकर अपने ब्रांडिंग में जुटी है, जबकि सरकार को बुनियादी ढांचे पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. उधर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस को 2003 के पहले का मध्य प्रदेश याद दिलाया है.
कांग्रेस ने जारी की निवेश के गुनहगारों की सूची
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मीडिया से रूबरू हुए. कांग्रेस नेताओं ने पत्रकार वार्ता में प्रदेश में हुई पिछली 6 इंवेस्टर्स मीट का लेखा-जोखा पेश किया. कांग्रेस ने बताया कि मध्य प्रदेश में 2003 से 2023 से 6 ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान 32 लाख करोड़ रुपए के निवेश का दावा किया गया, लेकिन जमीन पर सिर्फ 3.47 लाख करोड़ रुपए का निवेश ही प्राप्त हो सका.
कांग्रेस ने दावा किया कि यह भी सरकारी आंकड़ा है, लेकिन जमीन पर सिर्फ तीन फीसदी ही निवेश हुआ है. कांग्रेस ने निवेश के वादे का मुकरने वाले निवेशकों की सूची निवेश के गुनहगार के रूप में जारी की है. इसमें 11 कंपनियों के नाम बताए गए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार समिट के नाम पर करोड़ों का कर्ज लेकर ब्रांडिंग पर ज्यादा खर्च करती है.
पिछले इंवेस्टर्स समिट का लेखा-जोखा
कांग्रेस ने बताया कि मध्य प्रदेश में 6 इंवेस्टर्स समिट हो चुके हैं. इसमें 32.45 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए थे. कांग्रेस के मुताबिक सरकारी दावे के मुताबिक प्रदेश में 3.47 लाख करोड़ के निवेश जमीन पर उतरे.
साल 2007 की इंवेस्टर्स समिट
निवेश प्रस्ताव - 1.20 लाख करोड़
जमीन पर उतरे - 17311 करोड़
सफलता का प्रतिशत - 14 फीसदी
साल 2010 की इंवेस्टर्स समिट
निवेश प्रस्ताव - 2.35 लाख करोड़
जमीन पर उतरे - 26879 करोड़
सफलता का प्रतिशत - 11फीसदी
2012 की इंवेस्टर्स समिट
निवेश प्रस्ताव - 3.50 लाख करोड़
जमीन पर उतरे प्रस्ताव - 26054