मुरैना में जीतू पटवारी का दिखा अलहदा अंदाज, देखकर रह जायेंगे दंग - jitu patwari in morena
Jitu Patwari in Devotional Singing: मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मुरैना में अलग ही अंदाज में दिखे. यहां पर करह धाम आश्रम में वे रामधुन में मग्न होकर मंजीरा बजाते हुए झूमते दिखे.
रामधुन में शामिल होकर मंजीरे की धुन पर झूमे जीतू पटवारी
मुरैना। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मुरैना में अनोखे अंदाज में देखने को मिले. वे यहां के प्रसिद्ध सिद्ध स्थल करह धाम आश्रम (पटिया वाले बाबा ) पर आयोजित सिया राम मिलन समारोह में राम धुन पर झूमे दिखे. जीतू पटवारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोकसभा चुनाव फतह करने की उम्मीद लेकर पीसीसी चीफ करह धाम सरकार की शरण में पहुंचे थे.
रामधुन में मग्न जीतू पटवारी, बजा रहे हैं मंजीरा
दरअसल, मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुरैना आये हुए थे. यहां पर उन्होंने शहर स्थित गुप्ता बैंकेट हॉल में कार्यकर्ताओं से चर्चा की. इसके बाद ग्वालियर के लिए रवाना हो गए. ग्वालियर जाते समय रास्ते में उनका काफिला करह धाम आश्रम की ओर मुड़ गया. करह धाम आश्रम पर पहले उन्होंने सिद्ध स्थल की परिक्रमा कर संतों से आशीर्वाद लिया. इसके बाद रामधुन में शामिल हुए. रामधुन में करीब आधे घंटे तक उन्होंने मंजीरा बजाते हुए मग्न रहे. मंजीरा बजाने वाला उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. उनको इस हाल में देखकर अब लोग कहने लगे हैं कि लोकसभा चुनाव फतह करने के लिए कांग्रेस भी राम की शरण में आ गई है.
मुरैना में जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर किया हमला
मुरैना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि"एमपी और राजस्थान में पर्ची द्वारा बनाई गई सरकार है. दोनों सरकारों का काम हमको समझ आ गया है. ये ट्रिपल सी फार्मूले पर काम कर रही हैं. इनका पहला काम है कर्ज लेना. इसके बाद दूसरा क्राइम को बढ़ावा देना तथा तीसरा करप्शन फैलाना है. सार्वजनिक कार्यक्रमो में बीजेपी वाले छाती पीट-पीटकर मोदी की गारंटी की बात करते हैं. अभी तक उन्होंने कौन सी गारंटी पूरी की है. प्रधान मंत्री ने न तो 2 करोड़ बेरोजगार युवकों को नौकरी देने की गारंटी पूरी की है और ना ही किसानों की आय दो गुनी करने के वायदे को निभाया है. यही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने सरकार बनने के बाद बहनों को 3 हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात कही थी. यह वायदा भी उन्होंने पूरा नहीं किया है. इस सब बातों को लेकर हमारे नेता राहुल गांधी न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा का मुरैना में भव्य स्वागत होना चाहिए."