गया: पितृपक्ष मेला विश्व भर में प्रसिद्ध है. पितृपक्ष मेला आगामी 17 सितंबर से गया में शुरू होने जा रहा है. पितृपक्ष मेला संभवत इस बार खास होगा, क्योंकि बिहार के पूर्व सीएम व वर्तमान में केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है, कि जल्द ही बिहार को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. खुशखबरी यह होगी, कि बिहार के गया में एक पखवाड़े तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष मेला अब अंतर्राष्ट्रीय मेला का दर्जा प्राप्त कर सकता है.
जीतन राम मांझी की बड़ी पहल :केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इसको लेकर केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी पत्र लिखा है. वहीं, पितृपक्ष मेला को इंटरनेशनल फेयर घोषित करने की मांग को लेकर उन्होंने गजेंद्र सिंह शेखावत से विशेष मुलाकात भी की है. विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में पूरे देश के राज्यों से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी तीर्थयात्री आते हैं. हर वर्ष करीब एक पखवाड़े तक चलने वाले इस पितृपक्ष मेले में तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ती है. पितरों के मोक्ष की कामना के निमित गया जी में पिंडदान किया जाता है. ऐसे में गया जी मोक्ष स्थली के रूप में विख्यात है.
अंतर्राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग:यहां देशभर के अलावे रूस, जर्मनी, इंग्लैंड, नेपाल, बांग्लादेश समेत दर्जन भर देशों से भी तीर्थ यात्री आते रहते हैं. इस तरह पितृपक्ष मेले की महता देश ही नहीं, बल्कि सात समुंदर पार से आने वाले विदेशी तीर्थ यात्रियों के बीच भी है. यही वजह है कि अब केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार के गया में एक पखवाड़े तक चलने वाले पितृपक्ष मेल को अंतर्राष्ट्रीय मेला घोषित करने के लिए प्रयास किया है.
'बिहार को जल्द मिलेगी खुशखबरी'-मांझी: जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा भी किया है, कि जल्द ही बिहार को यह खुशखबरी मिलेगी. उन्होंने कहा, कि गया की महान जनता और बिहार को यह खुशखबरी मिलेगी, कि पितृपक्ष मेला अंतर्राष्ट्रीय मेला का दर्जा पा सकेगा. वर्ष 2024 में आगामी सितंबर महीने से पितृपक्ष मेला शुरू होने जा रहा है. ऐसे में संभावना है, कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जिस तरह से खुशखबरी मिलने की बात कर रहे हैं, आगामी पितृपक्ष मेले से पहले यह खुशखबरी बिहार को मिल सकती है.
"गया की महान जनता और बिहार को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. यह खुशखबरी होगी पितृपक्ष मेला अब अंतर्राष्ट्रीय मेला घोषित हो सकेगा."- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री