बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या बिहार में गिर जाएगी नीतीश सरकार? मांझी का दावा- '25 के बाद खेला होकर रहेगा' - नीतीश कुमार

Jitan Ram Manjhi On Nitish: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लगातार दावा कर रहे हैं कि 25 जनवरी को बिहार की सियासत में बड़ा परिवर्तन होगा. एक बार फिर से उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को खेला होबे, खेला होई और खेला होखी तो आप सब देखिएगा कि 25 तारीख के बाद कोई ना कोई खेला होगा.

जीतन राम मांझी बोले- बिहार में खेला होबे
जीतन राम मांझी बोले- बिहार में खेला होबे

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 2:14 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 2:21 PM IST

जीतन राम मांझी का बड़ा दावा

पटना:एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इंडिया गठबंधन से नाराजगी तो दूसरी ओर बिहार सरकार में सहयोगी आरजेडी से खटपट की अटकलों के बीच हम पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने फिर से कहा कि 25 जनवरी के बाद बिहार में खेला होकर रहेगा.

'बिहार में खेला होबे'-मांझी: जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं बार-बार कह रहा हूं कि बिहार में खेला होबे, इस पर कायम हूं. बिहार में खेला होने वाला है. मांझी ने अपने बयान से एक बार फिर से बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी है.

"25 जनवरी को खेला होबे, खेला होई और खेला होखे तो आप सब देखिएगा कि 25 तारीख के बाद कोई ना कोई खेला होगा."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री बिहार

मांझी के बयान की क्या है हकीकत?:मांझी बार-बार इस तरह का बयान दे रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार और महागठबंधन के बीच मनमुटाव की खबरों ने नीतीश की एनडीए में वापसी की खबरों को हवा दे दी है. बीते दिनों सरकारी विज्ञापन में सिर्फ नीतीश कुमार की तस्वीर और तेजस्वी यादव की तस्वीर का गायब होना कई तरह के संकेत देता है.

राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार:इस बीच मंगलवार को नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद खलबली और बढ़ गई है. अनियोजित बैठक के दौरान नीतीश कुमार के साथ उनके करीबी विजय चौधरी भी थे. हालांकि सूत्रों के अनुसार राज्यपाल और सीएम के बीच कुलपतियों की भर्ती को लेकर चर्चा की हुई.

नीतीश ने की पीएम मोदी की तारीफ:वहीं नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है. वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है. इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद.

संयोजक का पद ठुकराया:नीतीश कुमार लंबे समय से इंडिया गठबंधन में अहम जिम्मेदारी और जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब कांग्रेस ने उनका नाम संयोजक के लिए प्रस्तावित किया तो नीतीश ने इनकार कर दिया. अब ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा से इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है.

पढ़ें-

'विधायकों को पटना में रहने का निर्देश', बोले जीतन राम मांझी- '25 जनवरी को बिहार में बदल जाएगी सरकार'

इंडिया गठबंधन को झटका, ममता बोलीं- प. बंगाल में टीएमसी अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव

Last Updated : Jan 24, 2024, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details