जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री गया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव द्वारा राजद को 'माई' (MY) का नहीं बल्कि 'बाप' (BAAP) की पार्टी कहने पर घेर लिया. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पार्टी को ही बाप की पार्टी बता रहे हैं. लेकिन उनको याद रखना होगा कि बिहार में तेजस्वी यादव को एक भी सीट नहीं मिलने वाली. फिर चाहे तो वो माई की पार्टी बना लें, भाई-भौजाई या फिर बहन-बहनोई की पार्टी बना लें.
'तेजस्वी भले ही राजद को बाप की पार्टी बता रहे हैं, इतना ही नहीं वे भाई-भौजाई और बहन-बहनोई की भी पार्टी बना लें लेकिन बिहार में उन्हें एक भी सीट मिलने वाली नहीं है. एनडीए लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. हमलोग सभी 40 सीटों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झोली में डालेंगे.'' -जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में मांझी ने दिया निर्देश : गौरतलब है कि जीतन राम मांझी गया में आयोजित एक कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही तैयार रहने के लिए आवाहन किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. साथ ही पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों को आम-आवाम तक जानकारी देने की भी बात कही.
क्या है BAAP की पार्टी का मतलब : बता दें कि तेजस्वी यादव जब जन विश्वास यात्रा के लिए निकल रहे थे तो उन्होंने आरजेडी को MY यानी मुस्लिम और यादव के गठजोड़ से कहीं आएग. B बहुजन, A अगड़ा, A आधी आबादी, P पूअर यानी गरीब की पार्टी कहा था. यही नहीं उन्होंने कल हुई जन विश्वास रैली में भी माई के साथ बाप की पार्टी वाला बयान दिया. इसी बयान पर जीतन राम मांझी ने तेजस्वी पर तंज कसा.
ये भी पढ़ें-