पटना: महावीर मंदिर न्याय समिति के सचिव दिवगंत किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की मांग की गयी है. जीतन राम मांझी ने इसको लेकर राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा है. पत्र में जीतन राम मांझी ने लिखा है कि किशोर कुणाल समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.
राष्ट्रपति को भेजा पत्र: जीतन राम मांझी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर दी. कहा कि "पटना महावीर मंदिर के सचिव स्व. किशोर कुणाल जी का सामाजिक और धार्मिक सुधार की दिशा में अहम योगदान रहा है. उनका अद्वितीय योगदान समाज के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा. आज महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को एक अनुशंसा-पत्र भेजकर मुझे गर्व हो रहा है."
दिसंबर में हुआ निधन: बता दें कि किशोर कुणाल का 29 दिसंबर की शाम निधन हो गया था. इन्होंने पटना महावीर मंदिर न्याय समिति के कई पदों पर सेवा दी. इससे पहले बिहार धर्मिक न्याय समिति के अध्यक्ष भी रहे. अयोध्याम राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी बनाए गए थे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से 10 करोड़ का चेक और सोना का धनुष दिए थे.