बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'किशोर कुणाल को भारत रत्न' के लिए जीतन राम मांझी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र - BHARAT RATNA FOR KISHOR KUNAL

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की मांग की है. इसको लेकर राष्ट्रपति को पत्र भेजकर अनुशंसा की है.

Bharat Ratna For Kishor Kunal
किशोर कुणाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2025, 5:32 PM IST

पटना: महावीर मंदिर न्याय समिति के सचिव दिवगंत किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की मांग की गयी है. जीतन राम मांझी ने इसको लेकर राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा है. पत्र में जीतन राम मांझी ने लिखा है कि किशोर कुणाल समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.

राष्ट्रपति को भेजा पत्र: जीतन राम मांझी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर दी. कहा कि "पटना महावीर मंदिर के सचिव स्व. किशोर कुणाल जी का सामाजिक और धार्मिक सुधार की दिशा में अहम योगदान रहा है. उनका अद्वितीय योगदान समाज के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा. आज महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को एक अनुशंसा-पत्र भेजकर मुझे गर्व हो रहा है."

दिसंबर में हुआ निधन: बता दें कि किशोर कुणाल का 29 दिसंबर की शाम निधन हो गया था. इन्होंने पटना महावीर मंदिर न्याय समिति के कई पदों पर सेवा दी. इससे पहले बिहार धर्मिक न्याय समिति के अध्यक्ष भी रहे. अयोध्याम राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी बनाए गए थे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से 10 करोड़ का चेक और सोना का धनुष दिए थे.

आईपीएस भी बने: कुणाल किशोर मूल रूप से मुजफ्फरपुर के बरूराज के रहने वाले थे. गुजरात कैडर में आईपीएस रहते हुए कई पदों पर सेवा दी. बिहार में पटना के एसएसपी रह चुके थे. इन्होंने एसपी रहते हुए बॉबी हत्याकांड की जांच की थी जिससे तत्कालीन सीएम जगन्नाथ मिश्रा की कुर्सी खतरे में आ गयी थी.

अशोक चौधरी के समधी: किशोर कुणाल बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के समधी हैं. अशोक चौधरी की बेटी समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी की शादी किशोर कुणाल के पुत्र सायन कुणाल से हुई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details