पटना:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार हो रहे हैं. अब सिर्फ दो ही चरण के चुनाव बचे हुए हैं. पूरे चुनाव प्रचार में महागठबंधन की तरफ से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ही सक्रिय नजर आ रहे हैं. ऐसे में दोनों प्रचार के दौरान हेलिकॉप्टर पर कभी मछली खाते तो कभी संतरा खाते वीडियो शेयर करते हैं और सत्ता पक्ष को मिर्ची लगने की बात कहते हैं.
हेलिकॉप्टर में केक काटने पर सियासी बयानबाजी: तेजस्वी और मुकेश सहनी का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों हेलिकॉप्टर में केक काटते नजर आ रहे हैं. 200 रैली हो जाने की खुशी में मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को सरप्राइज दिया और केक कटवाया.
मांझी ने कसा तंज: साथ ही तेजस्वी से मुकेश सहनी कहते दिख रहे हैं कि मेरा डबल सेंचुरी हो रहा है, आपका तो हो चुका है. इस पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तंज कसते हुए नौकरी के बदले जमीन का जिक्र करते हुए इस केक को भी रिश्वत में लिया गया करार दिया है.
"नौकरी के लिए तो गरीबों की जमीन लिखवा ली. हेलिकॉप्टर में केक खरीद कर लाया गया था कि वह भी किसी से रिश्वत में ही मंगाया गया था?"- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार