बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'केक खरीद कर लाया गया था, या वह भी किसी से रिश्वत में ही मंगाया गया था?' - Jitan Ram Manjhi - JITAN RAM MANJHI

JITAN RAM MANJHI: तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने हेलिकॉप्टर में केक काटकर विरोधियों को मिर्ची लगने की बात कही थी. इसको लेकर जीतन राम मांझी ने सवाल करते हुए कहा है कि केक किसी से रिश्वत में ही मंगाया गया था?

हेलिकॉप्टर में केक काटने पर जीतन राम मांझी का हमला
हेलिकॉप्टर में केक काटने पर जीतन राम मांझी का हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 1:19 PM IST

Updated : May 23, 2024, 2:41 PM IST

पटना:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार हो रहे हैं. अब सिर्फ दो ही चरण के चुनाव बचे हुए हैं. पूरे चुनाव प्रचार में महागठबंधन की तरफ से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ही सक्रिय नजर आ रहे हैं. ऐसे में दोनों प्रचार के दौरान हेलिकॉप्टर पर कभी मछली खाते तो कभी संतरा खाते वीडियो शेयर करते हैं और सत्ता पक्ष को मिर्ची लगने की बात कहते हैं.

हेलिकॉप्टर में केक काटने पर सियासी बयानबाजी: तेजस्वी और मुकेश सहनी का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों हेलिकॉप्टर में केक काटते नजर आ रहे हैं. 200 रैली हो जाने की खुशी में मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को सरप्राइज दिया और केक कटवाया.

मांझी ने कसा तंज: साथ ही तेजस्वी से मुकेश सहनी कहते दिख रहे हैं कि मेरा डबल सेंचुरी हो रहा है, आपका तो हो चुका है. इस पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तंज कसते हुए नौकरी के बदले जमीन का जिक्र करते हुए इस केक को भी रिश्वत में लिया गया करार दिया है.

"नौकरी के लिए तो गरीबों की जमीन लिखवा ली. हेलिकॉप्टर में केक खरीद कर लाया गया था कि वह भी किसी से रिश्वत में ही मंगाया गया था?"- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

विजय चौधरी ने भी किया हमला:वहीं जेडीयू नेता और मंत्री विजय चौधरी ने भी हमला करते हुए कहा कि जनता एनडीए गठबंधन के साथ है. ये लोग हेलिकॉप्टर में केक काटे ये कोई भी बयान दे उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. जनता वोट के जरिए इनको जवाब दे रही है.

पूरा मामला:दरअसल तेजस्वी और मुकेश सहनी का केक काटने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें तेजस्वी मुकेश सहनी से पूछ रहे हैं कि केक काटने का आईडिया कहां से आया? तो इसपर सहनी ने कहा कि विरोधियों को मिर्ची लगे, इसलिए यह कर रहे हैं. हमारी दोस्ती से बिहार ही नहीं बल्कि देशभर के विपक्षी दलों को मिर्ची लग रही है.

इसे भी पढ़ें-

रैलियों की डबल सेंचुरी पूरी होने पर तेजस्वी ने काटा केक, बोले मुकेश सहनी- 'लोगों को मिर्ची लगना तय' - Tejashwi Yadav Rally

'हेलिकॉप्टर में केक काटने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, जनता का फैसला हमारे पक्ष में' - Minister Vijay Chaudhary

Last Updated : May 23, 2024, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details