जींद: गांव सिल्लाखेडी के रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन की देर रात हत्या कर दिए जाने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गांव जामनी निवासी मुनीष (38) के रूप में हुई है. मामले की सूचना रात्रि में ही पुलिस को दी गई थी. सूचना पाकर सफीदों के डीएसपी गौरव शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामले में रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कुछ युवकों के द्वारा पीट.पीटकर हत्या की बात बताई गई है.
2013 से सिल्लाखेडी फाटक पर थे तैनातःमिली जानकारी के अनुसार गांव जामनी के मुनीष कुमार वर्ष 2013 से गांव सिल्लाखेडी स्थित फाटक पर बतौर गेटमैन तैनात था. शुक्रवार दोपहर बाद वे अपने गांव से गांव सिल्लाखेडी में ड्यूटी पर आये थे. रात को कुछ युवकों के साथ मुनीष की कहासुनी हो गई. इसी कहासुनी में उन अज्ञात युवकों ने उस पर डंडे और लात-घूंसों से हमला करके उसे अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए.
घायल अवस्था में रेलवे फाटक के पास पड़ा था मुनीषःकिसी ग्रामीण ने मुनीष को रेलवे फाटक के पास कुछ दूरी पर पड़ा हुआ देखा तो उसने उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर मुनीष ने कुछ समय के बाद दम तोड़ दिया. मामले की जानकारी के बाद गांव सिल्लाखेडी में सनसनी फैल गई. उधर, घटना की सूचना रेलवे और स्थानीय पुलिस को दी गई.