जींद:सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने गांव डूमरखां कलां के निकट जींद रोड पर गैस टैंकर से 960 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. शराब को पंजाब से राजस्थान ले जाया जा रहा था. सदर थाना पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.
राजस्थान ले जाई जा रही थी शराब : सीआईए स्टाफ प्रभारी सुखदेख ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गैस टैंकर में पंजाब से शराब तस्करी कर राजस्थान ले जाया जा रहा है. जहां से उसे दूसरे राज्यों में भेजा जाएगा. गैस टैंकर वाया जींद आगे जाएगा. सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव डूमरखां कलां के निकट जींद रोड पर नाकाबंदी कर पंजाब की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी. कुछ समय के बाद राजस्थान नंबर का गैस टैंकर पंजाब की तरफ से आया. पुलिस कर्मियों ने टैंकर को रोक कर उसके गैस चैंबरों की तलाशी ली तो 960 पेटी अंग्रेजी शराब भी पाई गई.