राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने चोरी और लूट की वारदात करने वाली गैंग को पकड़ा, सरगना समेत 6 बदमाश गिरफ्तार - Theft and robbery gang busted - THEFT AND ROBBERY GANG BUSTED

झुंझुनू पुलिस ने सरगना समेत एक गैंग के 6 बदमाशों को पकड़ा है, जो शहर में एटीएम लूटने के फिराक में पहुंची थी. पुलिस ने इनसे पूछताछ कर रही है. प्रदेश भर में इस गैंग ने कई वारदातें करना कबल किया है.

सरगना समेत 6 बदमाश गिरफ्ता
सरगना समेत 6 बदमाश गिरफ्ता (ETV Bharat Jhunjhunu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2024, 3:46 PM IST

झुंझुनू :जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएम लूट की वारदात करने से पहले ही पुलिस ने गैंग को सरगना सहित पकड़ा है. डेनिस उर्फ नरेश सहित 6 बदमाशों को चुरु बायपास पर जिला स्पेशल टीम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ा है. पकड़े गए बदमाशों से प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि वे झुंझुनू शहर के तीन एटीएम को निशाना बनाने वाले थे. सगीरा सर्किल पर कलेक्ट्रेट के पास SBI एटीएम और महर्षि दयानंद कॉलेज के पास एटीएम लूट की योजना थी.

झुंझुनू एसपी शरद चौधरी (ETV Bharat Jhunjhunu)

एसपी शरद चौधरी ने बताया कि बदमाशों की लग्जरी गाड़ी से एटीएम लूट में काम लेने वाले गैस कट्टर गैस की टंकी, रस्सा, लोहे का कुल्हाड़ा, हथौड़ा, दो पेचकस, दो छुरा समेत प्लास्टिक का रस्सा, 5 लाठी, 4 सरिए भी बरामद किए गए हैं. गैंग के सरगना ने कुछ महीने पहले बिटकॉइन के नाम पर अग्रसेन सर्किल पर दो युवकों से 15 लाख रुपए की लूट की थी. उसी मामले में पुलिस टीमें आरोपी के पीछे लगी हुई थी.

इसे भी पढ़ें-लग्जरी कार चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय वाहन चोर समेत दो गिरफ्तार - Car thief gang busted

और वारदातों के खुलासे की उम्मीद : एसपी ने बताया कि गैंग का सरगना जिले का वांछित बदमाश है. पिछले 6 वर्षों में 18 गंभीर मुकदमे उसके ऊपर दर्ज हैं. प्रदेश भर में इस गैंग ने कई वारदातें की हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, ताकि और भी वारदातों के खुलासे हो सकें. गिरफ्तार बदमाश सदर थाने का डेनिश उर्फ नरेश माधोगड़, बबाई विजय उर्फ भानु, अलवर निवासी हफीज खान मेव, धर्मपाल, रणवीर और मोहन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details