झुंझुनू :जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएम लूट की वारदात करने से पहले ही पुलिस ने गैंग को सरगना सहित पकड़ा है. डेनिस उर्फ नरेश सहित 6 बदमाशों को चुरु बायपास पर जिला स्पेशल टीम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ा है. पकड़े गए बदमाशों से प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि वे झुंझुनू शहर के तीन एटीएम को निशाना बनाने वाले थे. सगीरा सर्किल पर कलेक्ट्रेट के पास SBI एटीएम और महर्षि दयानंद कॉलेज के पास एटीएम लूट की योजना थी.
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि बदमाशों की लग्जरी गाड़ी से एटीएम लूट में काम लेने वाले गैस कट्टर गैस की टंकी, रस्सा, लोहे का कुल्हाड़ा, हथौड़ा, दो पेचकस, दो छुरा समेत प्लास्टिक का रस्सा, 5 लाठी, 4 सरिए भी बरामद किए गए हैं. गैंग के सरगना ने कुछ महीने पहले बिटकॉइन के नाम पर अग्रसेन सर्किल पर दो युवकों से 15 लाख रुपए की लूट की थी. उसी मामले में पुलिस टीमें आरोपी के पीछे लगी हुई थी.