झुंझुनू: शहीद हवलदार विनोद सिंह की पार्थिह देह मंगलवार सुबह सूरजगढ़ पहुंची. इसके बाद शहीद के सम्मान में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. घरडू चौराहे से शहीद के पैतृक गांव काजड़ा तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. शहीद की दोनों बेटियों और पुत्र ने अपने पिता को सलामी दी और मुखाग्नि दी. उनकी बेटी ने कहा, मुझे अपने पिता की शहादत पर गर्व है और मैं उन्हें हंसते-हंसते विदा कर रही हूं.
40 साल के शेखावत मणिपुर में म्यांमार बॉर्डर पर तैनात थे. झुंझुनू के काजडा गांव निवासी सेना में हवलदार विनोद सिंह शेखावत रविवार को शहीद हो गए थे. पोस्टिंग के बीच अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उनको इम्फाल लाया गया था. सेना ने इस क्षति को बेटल कैजुअल्टी बताया है. हवलदार शेखावत की पार्थिव देह सोमवार शाम 7 बजकर 40 मिनट पर जयपुर पहुंची और आज सुबह सैन्य सम्मान के साथ इसे झुंझुनू लाया गया. मंगलवार को काजड़ा चुंगी से अंत्येष्टि स्थल तक बाइकों से तिरंगा यात्रा निकालकर शहीद विनोद सिंह शेखावत का राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई.
पढ़ें:झुंझुनू का एक और लाल देश पर न्योछावर, पार्थिव शरीर आज शाम तक पहुंचेगी जयपुर
काजडा गांव हुआ गमगीन: शहीद हवलदार विनोद सिंह शेखावत का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर शहीद की बेटी ने कहा कि मुझे अपने पिता की शहादत पर गर्व है, मैं उन्हें हंसते-हंसते विदा कर रही हूं. शहीद की दोनों बेटियों और पुत्र ने पिता को सलामी देते हुए मुखाग्नि दी. इस मौके पर कलेक्टर रामावतार मीणा ने मुख्यमंत्री की ओर से पुष्पचक्र श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर SP शरद चौधरी, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, पूर्व सांसद संतोष अहलावत और जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.