कोरिया: 1और 2 फरवरी 2024 को कोरिया जिला प्रशासन की तरफ से दो दिवसीय झुमका जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हो रहे हैं. मंगलवार को कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने झुमका बोट क्लब में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर लंगेह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
पार्किंग के लिए गाइडलाइन जारी
कलेक्टर ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण: कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने झुमका बोट क्लब में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान कोरिया कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मंच सज्जा, रैम्प आदि के बाकी बचे कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बेरिकेड्स, एलईडी लाइट, पीने की पानी, सुलभ शौचालय, आमंत्रण कार्ड, प्रवेश पत्र, बैनर पोस्टर और अति विशिष्ट लोगों की अगुवानी, रुकने-ठहरने तथा भोजन व्यवस्था आदि कार्यो का भी निरीक्षण किया. डीएम साहब ने सुरक्षा सहित कार्यक्रम स्थल पर यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी है.
झुमका जल महोत्सव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं. 1 फरवरी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संभावित दौरा है. जिसके लिए हम लोगों ने हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था की है. जैसे ही प्रोटोकॉल जारी होंगे, वहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बैरिकेड लगाए जाएंगे. - त्रिलोक बंसल, एसपी, कोरिया
मीत ब्रदर्स और इंडियन आइडल स्टार देंगे प्रस्तुति: फरवरी के प्रथम सप्ताह में 1 और 2 फरवरी को झुमका जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इन दोनों दिनों में सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें स्थानीय और राष्ट्रीय कलाकार शामिल होंगे. झुमका जल महोत्सव में मशहूर बॉलीवुड संगीत निर्देशक जोड़ी मीत ब्रदर्स की शानदार प्रस्तुति होगी. इसके साथ ही इंडियन आइडल फेम शनमुखा प्रिय, नचिकेत लेले और निहाल टाओरो भी प्रस्तुति देंगे.
दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन है. मशहूर बॉलीवुड संगीत निर्देशक जोड़ी मीत ब्रदर्स की प्रस्तुति होगी. इंडियन आइडल फेम शनमुखा प्रिय, नचिकेत लेले और निहाल टाओरो भी प्रस्तुति देंगे. स्थानीय कलाकारों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को भी मंच दिया जाएगा. - विनय कुमार लंगेह, कलेक्टर, कोरिया
स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों को मौका: झुमका जल महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को भी निखारने का मिलेगा मौका. आयोजित झुमका जल महोत्सव में जिले के स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा. साथ ही स्कूली छात्राओं को अपनी कलाओं का प्रदर्शन करने भरपूर मौका दिया जाएगा. जिला प्रशासन इसके लिए समुचित व्यवस्था करने में जुटा हुआ है. उत्कृष्ट कला प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.
स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह: कोरिया में झुमका जल महोत्सव को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. पिछले वर्ष भी झुमका जल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था, जिसे काफी सराहा गया. बैकुण्ठपुर शहर में स्थित झुमका बोट क्लब यहां के स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए बहुत ही आकर्षक स्थल है. जहां घूमने से मन को सुकून मिलता है.
पार्किंग के लिए गाइडलाइन जारी:कोरिया पुलिस द्वारा लोगो की सुविधा के लिए आवगमन और पार्किंग की व्यवस्था किया गया है. कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने बताया कि मेन रोड बैकुन्ठपुर में रामसेतु के बगल में भारी वाहन, ट्रक एवं बस पार्किंग व्यवस्था होगी. मेन रोड से रामसेतु तिराहा की ओर जाने वाली सड़क के पास आमजनों के पब्लिक पार्किंग होगी. इसी प्रकार कलेक्टर बंगला रोड में स्थित चौदहा हाउस में P-4 कर्मचारियों के लिए बाइक पार्किंग होगी. झुमका बोट क्लब मोड़ के अंतिम छोर के महामाया पार्किंग के पास P-1 पासधारक जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों और पास प्राप्त आमजन की पार्किंग व्यवस्था होगी. झुमका वोट क्लब तिराहा के दाहिनी ओर P-2 पासधारक वरिष्ठ अधिकारीगण/गणमान्य नागरिकगण एवं मीडियागण के लिए होगी. झुमका बोट क्लब परिसर में P-3 पासधारको के लिए व्हीव्हीआईपी पार्किंग की व्यवस्था की गई है.