रांची: झारखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम के मिजाज में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. मौसम केंद्र, रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक 2 मार्च की देर रात से झारखंड के आसमान में बादल उमड़ने लगेंगे. इसका असर 3 मार्च को सुबह के वक्त हल्की बारिश के रुप में दिख सकता है.
मौसम में यह बदलाव उत्तर भारत में बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगा. इस दौरान पलामू, गढ़वा, लातेहार में ओलावृष्टि की भी संभावना है जबकि अन्य इलाकों में गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है. 4 मार्च को मौसम में थोड़ा बदलाव होगा. उस दिन कुछ भागों में गर्जन और वज्रपात की संभावना है. जबकि 5 मार्च को राज्य के दक्षिणी और मध्य भाग में गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम केंद्र ने जारी की चेतावनी
3 मार्च के लिए मौसम केंद्र ने चेतावनी जारी की है. इस दिन पश्चिमी और मध्य भाग में गर्जन और वज्रपात के साथ 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान पलामू, गढ़वा और लातेहार में ओलावृष्टि की संभावना है. इसको देखते हुए किसानों से फसलों के बचाव से जुड़े उपाय सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है. लिहाजा, 3 मार्च और 4 मार्च को सावधानी बरतनी होगी. इसके बाद 6 मार्च को आंशिक बादल नजर आएंगे लेकिन 7 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा.