झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का  भी येलो अलर्ट - Jharkhand Weather Report - JHARKHAND WEATHER REPORT

झारखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण बारिश की संभावना है.

Jharkhand Weather Report
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2024, 9:36 AM IST

Updated : Oct 5, 2024, 11:29 AM IST

रांची: उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे तटीय बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल में निम्न दवाब का क्षेत्र बना है. इस निम्न दबाव की वजह से राज्य में एक बार फिर कुछ दिनों से रुकी हुई बारिश की शुरुआत होने का अनुमान है.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का बयान (ईटीवी भारत)

रांची मौसम केंद्र के निदेशक और वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से झारखंड में कुछ दिनों से रुकी हुई बारिश की फिर से शुरुआत होने का अनुमान जरूर है. मौसम केंद्र निदेशक ने बताया कि राज्य के पूर्वी भाग जिसमें संथाल और कोल्हान के जिले पड़ते हैं, उन इलाको में 05 और 06 अक्टूबर को आसमान में बादल छाने के साथ-साथ गर्जन वज्रपात की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग द्वारा जारी तस्वीर (ईटीवी भारत)

मौसम केंद्र, रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दवाब का क्षेत्र, झारखंड से दूर है लेकिन उससे झारखंड को नमी मिल रही है, इसी नमी के प्रभाव से राज्य में आसमान में बादल बनने (Cloudy Sky) की पूरी संभावना है.

राज्य के पूर्वी-मध्य भाग में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा

मौसम केंद्र, रांची के ताजा मौसम अपडेट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बनें निम्न दवाब क्षेत्र के प्रभाव से राज्य के पूर्वी भाग के जिलों (कोल्हान और संथाल प्रमंडल) में 05 और 06 अक्टूबर को हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है, जबकि उससे सटे राज्य के पश्चिमी जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है.

मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट

मौसम केंद्र, रांची ने 05 और 06 अक्टूबर को राज्य के पूर्वी और मध्य भाग के जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र, निदेशक ने खराब मौसम और मेघगर्जन के दौरान पेड़ के नीचे शरण नहीं लेने, किसानों को मौसम सामान्य होने तक खेत में नहीं जाने, गर्जन के दौरान इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक समान का इस्तेमाल नहीं करने या बेहद सावधानी से करने की सलाह दी है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार आसमान में बादल बनने की वजह से अगले दो दिनों तक राज्य में अधिकतम तापमान में 02 से 03℃ की गिरावट होगा. 06 अक्टूबर के बाद फिर तापमान बढ़ने की संभावना है.

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान सरायकेला-खरसावां का रहा

मौसम केंद्र, रांची के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक तापमान सरायकेला खरसावां में रिकॉर्ड हुआ है, वहां अधिकतम तापमान 36.8℃ रिकॉर्ड हुआ है. वहीं राज्य भर में सबसे कम तापमान रांची में 23℃ रिकॉर्ड किया गया है. मौसम केंद्र, रांची के अनुसार रांची का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर का 34.8 डिग्री सेल्सियस, डाल्टेनगज का 34.6℃ और बोकारो का अधिकतम तापमान 32.1 ℃ रिकॉर्ड किया गया है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड में सामान्य से एक फीसदी कम हुई बारिश, इन 12 जिलों में खूब बरसे बदरा - Jharkhand Weather Report

Last Updated : Oct 5, 2024, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details