खूंटीःविधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के आखिरी दिन खूंटी और तोरपा विधानसभा सीट के लिए भाजपा, झामुमो सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया है. भाजपा के उम्मीदवारों ने आज नामांकन का दूसरा सेट जमा किया, जबकि खूंटी सीट से झामुमो प्रत्याशी राम सूर्या मुंडा ने आखिरी दिन अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन किया.
पिता से मिला है जीत का आशीर्वादः राम सूर्या
नॉमिनेशन करने के बाद झामुमो प्रत्याशी राम सूर्या मुंडा ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को टिकट देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा मेरे पिता हैं और मैं उनका बेटा हूं. उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है कि मेरी जीत पक्की है. नीलकंठ सिंह मुंडा ने मुझे आशीर्वाद दिया है कि बेटा तुम क्षेत्र का विकास करो, जो हमसे नहीं हुआ अब तुम करो. राम सूर्या मुंडा ने कहा कि अगर में चुनाव जीत गया तो सबसे पहले खूंटी बाइपास का निर्माण कराउंगा. बता दें कि सूर्या मुंडा ने 2019 का विधानसभा झापा के टिकट पर लड़ा था.
निर्दलीय प्रत्याशी विश्वकर्मा ने बताई प्राथमिकता
वहीं नामांकन दाखिल करने पहुंचे निर्दलीय उम्मीदवार विश्वकर्मा उरांव ने कहा कि अगर वो चुनाव जीत गए तो 25 सालों से जो अधूरे कार्य रह गए हैं उसे पूरा करेंगे. उनका दावा है कि वर्तमान विधायक से जनता नाराज हैं और नाराजगी के कारण जनता उन्हें वोट देगी.
कांग्रेस नेता पुनीत ने निर्दलीय किया नामांकन
उधर, तोरपा विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुनीत हेंब्रम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. पुनीत 2014 विधानसभा में तोरपा से कांग्रेस उम्मीदवार थे. पुनीत ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि तोरपा विधानसभा क्षेत्र में कई गंभीर समस्याएं हैं. जल-जंगल-जमीन के अलावा पेशा कानून को बेहतर तरीके से लागू कराएंगे. क्षेत्र में स्कूलों और कॉलेजों का निर्माण करना प्राथमिकता रहेगी.
पौलुष सुरीन की पत्नी ने भी भरा नामांकन पर्चा