कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में घूमने आए एक सैलानी की मौत हो गई है. वहीं, कुल्लू पुलिस की टीम ने मृतक सैलानी के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मृतक व्यक्ति के परिजनों को भी पुलिस ने सूचित कर दिया है. मृतक सैलानी झारखंड का रहने वाला था. जो कुल्लू जिले के कसोल में घूमने के लिए आया था.
16 नवंबर को अचानक बिगड़ी तबीयत
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि 16 नवंबर की शाम को एक सैलानी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. वो अपने दोस्तों के साथ मणिकर्ण घाटी घूमने आया हुआ था और कसोल में ही एक होटल में रुका था. बीते शनिवार जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो रात के करीब 10:30 उसे इलाज के लिए सीएचसी जरी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान चंचल कुमार (उम्र 68 साल) के तौर पर हुई है. वो झारखंड का निवासी था.
साथ आए दोस्तों के बयान दर्ज