हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कसोल घूमने आए झारखंड के सैलानी की मौत

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में घूमने आए एक सैलानी की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गई है.

JHARKHAND TOURIST DIED IN MANIKARAN
कसोल घूमने आए सैलानी की मौत (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के कसोल में घूमने आए एक सैलानी की मौत हो गई है. वहीं, कुल्लू पुलिस की टीम ने मृतक सैलानी के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मृतक व्यक्ति के परिजनों को भी पुलिस ने सूचित कर दिया है. मृतक सैलानी झारखंड का रहने वाला था. जो कुल्लू जिले के कसोल में घूमने के लिए आया था.

16 नवंबर को अचानक बिगड़ी तबीयत

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि 16 नवंबर की शाम को एक सैलानी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. वो अपने दोस्तों के साथ मणिकर्ण घाटी घूमने आया हुआ था और कसोल में ही एक होटल में रुका था. बीते शनिवार जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो रात के करीब 10:30 उसे इलाज के लिए सीएचसी जरी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान चंचल कुमार (उम्र 68 साल) के तौर पर हुई है. वो झारखंड का निवासी था.

साथ आए दोस्तों के बयान दर्ज

वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस ने मृतक के साथ आए सभी दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए हैं. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है. जिसके बाद ही पता चल पाएगा की सैलानी की मौत के असल कारण क्या रहे.

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया, "कसोल में एक सैलानी की तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई है. घटना के संबंध में परिजनों को सूचित कर दिया है. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है."

ये भी पढ़ें: ट्रांसफार्मर के नीचे से गुजर रही थी घास से भरी जीप, अचानक लग गई आग

ये भी पढ़ें: जिस स्कूल में खुद की बेटी पढ़ती है, वहीं की छात्राओं के साथ शिक्षक ने की छेड़खानी, फोन पर करता था अश्लील बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details