पलामूः झारखंड में पलामू का इलाका राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है. पलामू से राजद से कई सांसद और विधायक बने हैं. वर्तमान में राजद के टिकट से पलामू से सांसद और विधायक बनने वाले नेता अब पार्टी के लिए ही चुनौती बन गए हैं. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अब राजद के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहे हैं.
पुष्पा देवी, मनोज भुइयां, रामचंद्र चंद्रवशी और घूरन राम कभी राजद में थे शामिल
पलामू के पाटन छतरपुर से विधायक पुष्पा देवी और उनके पति पूर्व सांसद मनोज भुइयां राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य रहे हैं. मनोज भुइयां राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर पलामू से सांसद और विधायक भी रहे हैं. पुष्पा देवी भी राष्ट्रीय जनता दल की टिकट से चुनाव लड़ चुकी हैं और फिलहाल पाटन छतरपुर से भाजपा से विधायक हैं. पलामू के विश्रामपुर से विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. फिलहाल रामचंद्र चंद्रवंशी भाजपा से बिश्रामपुर विधायक हैं. वहीं हाल में ही में पलामू राजद नेता और पूर्व सांसद घूरन राम ने भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की है.
पार्टी के पूर्व विधायक और नेता राजद के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव
पलामू के पाटन छत्तरपुर, बिश्रामपुर समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के पूर्व विधायक और सांसद राजद के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. कई सीटों पर पार्टी के सदस्य रहे अपने ही घटक दल में शामिल हो गए हैं और चुनाव जीते हैं. मनिका से रामचंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर विधायक हैं. रामचंद्र सिंह पूर्व में राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर मनिका से विधायक थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में कामेश्वर बैठा बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े हैं. कामेश्वर बैठा भी राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य रहे हैं और अंतिम समय में बसपा में शामिल हुए थे.
पलामू का इलाका राष्ट्रीय जनता दल का रहा है मजबूत गढ़