झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर कम्युनिकेशन के लिए विशेष व्यवस्था, डिमाइनिंग पूरा होने के कगार पर - Security for Lok Sabha election - SECURITY FOR LOK SABHA ELECTION

Jharkhand Police special arrangements. झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर कम्युनिकेशन के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. झारखंड पुलिस ने इसके लिए वायरलेस सेट के साथ-साथ सेटेलाइट फोन की व्यवस्था की है.

Jharkhand Police special arrangements for communication at Naxal affected polling stations
झारखंड पुलिस ने नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर कम्युनिकेशन के लिए विशेष व्यवस्था की है

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 21, 2024, 1:30 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 2:03 PM IST

जानकारी देते रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे

रांचीः किसी भी चुनाव के दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाना हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है. यही वजह है कि पुलिस के अधिकारी और जवान शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए अपना होमवर्क पूरा करने में जुटे हुए हैं. झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के साथ-साथ वैसे मतदान केंद्र जहां मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है वहां वायरलेस सेट के साथ-साथ सेटेलाइट फोन की व्यवस्था की जा रही है.

नो नेटवर्क एरिया चिन्हित किया गया

लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए झारखंड पुलिस का हर सीनियर से लेकर जूनियर अफसर और कर्मी लगातार मेहनत कर रहे हैं. खासकर नक्सल प्रभावित जिलों में किसी भी तरह से कोई भी चूक ना हो इसके लिए लगातार तैयारियां जारी हैं. नक्सलियों के खिलाफ अभियान तो चलाया ही जा रहा है साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में जहां-जहां कम्युनिकेशन के साधन नहीं है वहां वैकल्पिक साधन तैयार किया जा रहे हैं ताकि मतदान केंद्र से सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ दूसरे लोग भी एक-दूसरे के संपर्क में रहें.

पुलिस की टीम के द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में पड़ने वाले नो नेटवर्क एरिया को चिन्हित कर लिया गया है. रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे लगातार पेशरार जैसे अति नक्सल प्रभावित इलाको का दौरा के रहे हैं. डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि रांची रेंज के 5 जिलों रांची, गुमला, खूंटी, लोहरदगा और सिमडेगा से तीन नक्सल प्रभावित है.

रांची रेंज में पड़ने वाले खूंटी, गुमला और लोहरदगा नक्सल प्रभावित है. तीनों जिलों में नक्सलियों का कोई प्रभाव मतदान के दौरान ना हो इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. डिमाइनिंग कर पूर्व से नक्सलियों का द्वारा लगाए गए आईईडी बमों को निष्क्रिय किया जा रहा है.

संचार सबसे महत्वपूर्ण

रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि उन्होंने खुद रांची रेंज के सभी जिलों में पड़ने वाले नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का भ्रमण किया है. मतदान केंद्रों पर जो कमियां पाई गई हैं उन्हें जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया है. डीआईजी ने बताया कि लोहरदगा, गुमला और खूंटी में कई ऐसे इलाके हैं जहां किसी भी कंपनी का मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है. ऐसे स्थान पर संचार की सुविधा उपलब्ध करवाना आवश्यक है. इसके लिए वायरलेस कम्युनिकेशन को डेवलप किया जा रहा, साथ ही साथ सेटेलाइट फोन का भी प्रयोग किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- उग्रवादियों के गढ़ में शांतिपूर्ण होगा मतदान, पीरटांड के क्रिटिकल बूथ तक पहुंचे पुलिस कप्तान, सुरक्षा की फूल फ्रूफ प्लानिंग - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- लातेहार में पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों को किया ध्वस्त, 8 आईडी बम बरामद कर किया डिफ्यूज - IED bomb recovered in Latehar

इसे भी पढ़ें- उलगुलान रैली की सुरक्षा को लेकर 2000 जवानों की तैनाती, एसएसपी ने लिया जायजा - Ulgulan rally in Ranchi

Last Updated : Apr 21, 2024, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details