रांची: झारखंड विधानसभा का चुनाव निकट है लेकिन नए अध्यक्ष के रूप में केशव महतो कमलेश के मनोनयन के बाद से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (JPCC) भंग हो गयी है. नए मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो "कमलेश" ने अपने विशेष आदेश से प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी, मीडिया प्रभारी, चेयरमैन सहित सभी प्रवक्ता और सोशल मीडिया चेयरमैन, सोशल मीडिया के कोऑर्डिनेटर को पूर्व की भांति कार्य करते रहने का निर्देश दिया है.
विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिए गए खास निर्देश
नए मनोनीत अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन और सरकार द्वारा जनमुद्दों को लेकर किए गए कार्यों को मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाना बेहद जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार द्वारा किए गए कार्यों को विभिन्न संवाद माध्यमों से भाजपा द्वारा अपना बताने की कोशिश की जाती है, जिससे जनता भ्रमित होती है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि जनकल्याण के किए गए कार्यों को मीडिया के माध्यम से लगातार जनता के समक्ष रखा जाए और उन्हें किसी प्रकार के छलावे मे फंसने से बचाया जाए. इसलिए पीसीसी की मीडिया से जुड़े सभी पदाधिकारी पूर्व की तरह काम करते रहेंगे.
पीसीसी का गठन कब तक