झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेताजी की होली: चुनावी रंग के साथ-साथ होली का रंग कुछ इस तरह से सिर चढकर बोल रहा - Jharkhand leaders Holi - JHARKHAND LEADERS HOLI

Holi Milan Samaroh. झारखंड में चुनावी मौसम के बीच होली का रंग नेताओं से सिर चढ़कर बोल रहा है. इसको लेकर राजधानी के साथ साथ अपने-अपने क्षेत्र में माननीय होली मिलन समारोह में शरीक होकर लोगों के साथ फगुआ के रंग में नजर आ रहे हैं.

Jharkhand leaders Holi Milan Samaroh in Ranchi
झारखंड में नेताओं की होली

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 23, 2024, 6:18 PM IST

रांची में होली मिलन समारोह में झूमे भाजपा नेता

रांचीः चुनावी रंग के साथ-साथ माननीयों पर होली का भी रंग चढ़ चुका है. इस बार का होली को खास मान रहे सियासी दलों के नेता अपने अंदाज में नजर आने लगे हैं. यही वजह है कि एक तरफ क्षेत्र में जनता के बीच होली मिलन समारोह की व्यस्तता और दूसरी ओर चुनाव को लेकर सियासी गतिविधि का दौर भी जारी है.

इन दोनों को समन्वय बनाने में माननीय का एक पांव क्षेत्र में तो दूसरा प्रदेश कार्यालय नहीं तो फिर दिल्ली में है. इन सबके बीच राजधानी में विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण होली को लेकर पूरे जोश में दिखे. रांची स्थित पार्टी कार्यालय में ही मीडियाकर्मियों के समक्ष होली के गीतकार समां बांधने की कोशिश की. बिरंची नारायण होली को खास अंदाज में मनाते हैं और इस बार भी अपने क्षेत्र में मनाने की तैयारी में हैं.

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी होली के दिन रांची में रहने की तैयारी में हैं. इसी तरह नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी अपने क्षेत्र की जनता के साथ होली मनाएंगे. चुनाव मैदान में एक बार फिर रांची सीट से उतर रहे सांसद संजय सेठ होली के मौके पर जनता के बीच रहने का मन बनाया है. पूर्व स्पीकर सह भाजपा विधायक सीपी सिंह भी रांची में ही होली मनाते नजर आएंगे.

अगर सत्ता पक्ष बात की करें तो मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का रांची के अलावा अपने क्षेत्र में भी होली के मौके पर रहने की संभावना है. वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर के गढ़वा में रहने की संभावना है. इसी प्रकार वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव रांची में होली मनाएंगे. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बोकारो में होली मनाएंगे. इसके अलावा अन्य माननीय भी या तो राजधानी मे या फिर अपने-अपने विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र में अपने लोगों के साथ रंगोत्सव मनाने की तैयारी में हैं.

होली का उत्साह चरम पर

होली के उत्साह के बीच रामनवमी की भी तैयारी शुरू हो गई है. महावीर मंडल के द्वारा शनिवार को बड़ा तालाब के पास होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यहां रंग लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और रामनवमी को खास अंदाज में मनाने का निर्णय लिया. भाजपा नेता राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि 2024 की होली और रामनवमी सनातनियों के लिए खास है. होली के बाद मंगलवार से श्रीरामनवमी महोत्सव की शुरुआत हो जाएगा, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो राम के साथ है उसकी ही जीत तय है.

इसे भी पढे़ं- सोरेन परिवार की होली! सीता की भगवा तो कल्पना की बेरंग, क्या हेमंत सोरेन खेलेंगे कैदियों के संग होली - Holi of Soren family

इसे भी पढ़ें- धनबाद विधायक राज सिन्हा का होली मिलन समारोह, नर्तकियों ने लगाए ठुमके, जमकर झूमे लोग - Holi Milan Samaroh

इसे भी पढे़ं- पिचकारी, रंग-गुलाल और आकर्षक मुखौटों से सजा उपराजधानी का बाजार, दुकानदारों को अच्छी कमाई की उम्मीद - Holi 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details