रांचीः चुनावी रंग के साथ-साथ माननीयों पर होली का भी रंग चढ़ चुका है. इस बार का होली को खास मान रहे सियासी दलों के नेता अपने अंदाज में नजर आने लगे हैं. यही वजह है कि एक तरफ क्षेत्र में जनता के बीच होली मिलन समारोह की व्यस्तता और दूसरी ओर चुनाव को लेकर सियासी गतिविधि का दौर भी जारी है.
इन दोनों को समन्वय बनाने में माननीय का एक पांव क्षेत्र में तो दूसरा प्रदेश कार्यालय नहीं तो फिर दिल्ली में है. इन सबके बीच राजधानी में विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण होली को लेकर पूरे जोश में दिखे. रांची स्थित पार्टी कार्यालय में ही मीडियाकर्मियों के समक्ष होली के गीतकार समां बांधने की कोशिश की. बिरंची नारायण होली को खास अंदाज में मनाते हैं और इस बार भी अपने क्षेत्र में मनाने की तैयारी में हैं.
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी होली के दिन रांची में रहने की तैयारी में हैं. इसी तरह नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी अपने क्षेत्र की जनता के साथ होली मनाएंगे. चुनाव मैदान में एक बार फिर रांची सीट से उतर रहे सांसद संजय सेठ होली के मौके पर जनता के बीच रहने का मन बनाया है. पूर्व स्पीकर सह भाजपा विधायक सीपी सिंह भी रांची में ही होली मनाते नजर आएंगे.
अगर सत्ता पक्ष बात की करें तो मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का रांची के अलावा अपने क्षेत्र में भी होली के मौके पर रहने की संभावना है. वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर के गढ़वा में रहने की संभावना है. इसी प्रकार वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव रांची में होली मनाएंगे. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बोकारो में होली मनाएंगे. इसके अलावा अन्य माननीय भी या तो राजधानी मे या फिर अपने-अपने विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र में अपने लोगों के साथ रंगोत्सव मनाने की तैयारी में हैं.