रांचीःबिहार में जेडीयू के पाला बदलते ही पड़ोसी राज्य झारखंड का राजनीतिक परिदृश्य भी बदल गया है. एक तरफ बिहार में जेडीयू ने बीजेपी का दामन थाम लिया है तो वहीं झारखंड में भी जदयू अब भाजपा के भरोसे है. अपनी राजनीतिक उम्मीदों को जदयू कार्यकर्ताओं के बीच सार्वजनिक करने के लिए शुक्रवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता जेडीयू के राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने की. बैठक में राज्य भर के सभी जिलों के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या और लोगों के रूझान के बारे में जानकारी साझा की.
झारखंड में जेडीयू एनडीए के मिलकर करेगा कामः खीरू महतो
बैठक को लेकर राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि अब तक झारखंड जेडीयू इंडी गठबंधन के साथ तालमेल बैठाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पिछले दिनों हुए बदलाव के बाद अब एक बार फिर से झारखंड जेडीयू एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर काम करेगा. इस बदलाव को देखते हुए प्रदेश कार्यकारणी की बैठक बुलाई गई है. जिसमें कार्यकर्ताओं को कई नए दिशा निर्देश दिए गए.
लोकसभा और विधासभा सीटों को लेकर कार्यकर्ताओं संग की मंत्रणा
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि आज की बैठक में यह तय किया जाएगा कि नए गठबंधन के साथ हम किस लोकसभा सीट और किन-किन विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
झारखंड की कुछ लोकसभा सीटों पर जेडीयू कर सकता है दावेदारी
राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने इशारों-इशारों में कहा कि झारखंड के कुछ लोकसभा सीटों पर जनता दल यूनाइटेड अपनी तैयारी कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि गठबंधन के साथियों के साथ तालमेल होने के बाद हम उन सीटों पर अपने प्रत्याशी को खड़ा कर पाएंगे. वहीं उन्होंने बताया कि जिन सीटों पर झारखंड जेडीयू अपना प्रत्याशी खड़ा करने की तैयारी कर रहा है, उन सीटों के नाम की जानकारी आज की बैठक में तय करने के बाद शीर्ष नेतृत्व को भेजा जाएगा और फिर वहां से जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उसके आधार पर पार्टी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी.