रांची: लोकसभा आम चुनाव 2024 के नतीजे आने का बाद पहली बार शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक होगी. इस बैठक में देश भर के सभी पीसीसी अध्यक्ष और सीएलपी नेता को भी आमंत्रित किया है. झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के जेल में रहने की वजह से झारखंड से सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ही विस्तारित सीडब्ल्यूसी की बैठक में शिरकत करेंगे.
चुनावी नतीजों की होगी समीक्षा- राकेश सिन्हा
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा लोकसभा आम चुनाव के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक इस मायने में महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें अलग-अलग राज्यों में चुनावी नतीजों की समीक्षा होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के संदर्भ में इसी वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी अलग से चर्चा संभव है. कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि जिन मुद्दों और वादे के साथ कांग्रेस चुनाव मैदान में उतरी थी, अब जनता के सरोकार वाले उन मुद्दों को कैसे जनता तक पहुंचाया जाए उसे लेकर आगे काम किया जाएगा.
राज्य में भी जल्द होगी समीक्षा बैठक