झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस को कांग्रेस से खतरा भाजपा से नहीं- केशव महतो कमलेश - Keshav Mahto Kamlesh - KESHAV MAHTO KAMLESH

Congress State President Keshav Mahto Kamlesh in Saraikela. झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सरायकेला का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की.

Jharkhand Congress State President Keshav Mahto Kamlesh visit to Saraikela
सरायकेला में कांग्रेस की बैठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2024, 10:58 PM IST

सरायकेला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश अपने दौरे के तहत सरायकेला जिला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसिया भवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. जहां केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का आह्वान किया.

सरायकेला में कांग्रेस का कार्यक्रम (ETV Bharat)

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस भले कमजोर हुई है लेकिन महागठबंधन में हमारी भूमिका सक्रिय है. कांग्रेस में गुटबाजी को खत्म करना है. कांग्रेस पार्टी को भाजपा से नहीं बल्कि कांग्रेस से ही खतरा है. कार्यकर्ता एकजुट रहकर विधानसभा चुनाव में गठबंधन द्वारा तय प्रत्याशी को जीताने का काम करें. आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गांव देहात छोड़ चुके हैं जिसका खामियाजा भी भुगतान पड़ता है, संगठन को मजबूत करना प्राथमिकता है. विधानसभा चुनाव में चुनाव की तैयारी के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी 81 सीटों पर हमारी तैयारी है लेकिन गठबंधन दल की बैठक में कांग्रेस के खाते में कितनी सीटे आएंगे यह तय होगा.

'चंपाई को हर हाल में हराना है'

कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा भाजपा में शामिल होकर पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला के विधायक चंपाई सोरेन ने गठबंधन दल के नेता और वोटरों के साथ धोखेबाजी की है. इस विधानसभा चुनाव में किसी भी हाल में भाजपा और चंपाई सोरेन को जीतने नहीं देना है.

मंच छोड़ कार्यकर्ताओं के बीच बैठे प्रदेश अध्यक्ष

इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मंच के बजाय कार्यकर्ताओं के बीच बैठे जो चर्चा का विषय बना रहा. केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाएं. इस कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर रमा खालको, पूर्व विधायक जेपी पटेल, महासचिव अजय सिंह, सरायकेला जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार, सचिव सुरेश धारी, खरसावां विधानसभा प्रभारी राकेश तिवारी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पीके मिश्रा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजमल बाल्की, महिला कांग्रेस अध्यक्ष वैजयंती बारी आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा, मंच छोड़ बाहर बैठे प्रदेश अध्यक्ष - Congress workers commotion

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पहुंचे रांची, सिर्फ रात भर के लिए राजधानी आने पर लगाए जा रहे कई कयास - Jharkhand Assembly Elections

ABOUT THE AUTHOR

...view details