सरायकेला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश अपने दौरे के तहत सरायकेला जिला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसिया भवन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. जहां केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का आह्वान किया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस भले कमजोर हुई है लेकिन महागठबंधन में हमारी भूमिका सक्रिय है. कांग्रेस में गुटबाजी को खत्म करना है. कांग्रेस पार्टी को भाजपा से नहीं बल्कि कांग्रेस से ही खतरा है. कार्यकर्ता एकजुट रहकर विधानसभा चुनाव में गठबंधन द्वारा तय प्रत्याशी को जीताने का काम करें. आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गांव देहात छोड़ चुके हैं जिसका खामियाजा भी भुगतान पड़ता है, संगठन को मजबूत करना प्राथमिकता है. विधानसभा चुनाव में चुनाव की तैयारी के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी 81 सीटों पर हमारी तैयारी है लेकिन गठबंधन दल की बैठक में कांग्रेस के खाते में कितनी सीटे आएंगे यह तय होगा.
'चंपाई को हर हाल में हराना है'
कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा भाजपा में शामिल होकर पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला के विधायक चंपाई सोरेन ने गठबंधन दल के नेता और वोटरों के साथ धोखेबाजी की है. इस विधानसभा चुनाव में किसी भी हाल में भाजपा और चंपाई सोरेन को जीतने नहीं देना है.