बोकारो:रांची से पाकुड़ जाने के क्रम में बोकारो सर्किट हाउस पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की झामुमो की मांग का समर्थन किया है. मीडिया से बात करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि शिबू सोरेन ने जिस तरह से साहूकारों के खिलाफ संघर्ष किया है, लड़ाई लड़ी है, अगर कोई प्रस्ताव आता है तो उस पर विचार किया जाना चाहिए. क्योंकि झारखंड के साथ कोई भी बेमानी नहीं होनी चाहिए.
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा का काम लोगों के नाम को भुनाना और लोगों के नाम को बेचना रहा है. उन्होंने कहा कि अगर भगवान श्री राम के साथ ऐसा हो रहा है तो माननीय के साथ भी ऐसा हो तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला है और हम उनका स्वागत करते हैं.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी झारखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान हम झारखंड में 804 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. इसकी तैयारी और रूट पर राहुल गांधी की सभा समेत अन्य कार्यक्रम तय करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पूरी कांग्रेस प्रदेश टीम के साथ पाकुड़ और दुमका के दौरे पर गए हैं.