झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग का किया समर्थन, बीजेपी को लेकर कह दी ये बात - शिबू सोरेन को भारत रत्न

Bharat Ratna to Shibu Soren. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की झामुमो की मांग का कांग्रेस ने समर्थन किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से शिबू सोरेन ने संघर्ष की लड़ाई लड़ी है. उन्हें भारत रत्न मिलना ही चाहिए.

Bharat Ratna to Shibu Soren
Bharat Ratna to Shibu Soren

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2024, 7:46 PM IST

शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग पर राजेश ठाकुर का बयान

बोकारो:रांची से पाकुड़ जाने के क्रम में बोकारो सर्किट हाउस पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की झामुमो की मांग का समर्थन किया है. मीडिया से बात करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि शिबू सोरेन ने जिस तरह से साहूकारों के खिलाफ संघर्ष किया है, लड़ाई लड़ी है, अगर कोई प्रस्ताव आता है तो उस पर विचार किया जाना चाहिए. क्योंकि झारखंड के साथ कोई भी बेमानी नहीं होनी चाहिए.

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा का काम लोगों के नाम को भुनाना और लोगों के नाम को बेचना रहा है. उन्होंने कहा कि अगर भगवान श्री राम के साथ ऐसा हो रहा है तो माननीय के साथ भी ऐसा हो तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला है और हम उनका स्वागत करते हैं.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी झारखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान हम झारखंड में 804 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. इसकी तैयारी और रूट पर राहुल गांधी की सभा समेत अन्य कार्यक्रम तय करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पूरी कांग्रेस प्रदेश टीम के साथ पाकुड़ और दुमका के दौरे पर गए हैं.

पाकुड़ से शुरू होगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा:राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा पाकुड़ से शुरू होगी. इस सिलसिले में पाकुड़ और दुमका का दौरा किया जा रहा है. इस दौरान राहुल गांधी कहां सभा करेंगे, कहां रुकेंगे और किस तरह की तैयारियां करेंगे, इसकी समीक्षा की जा रही है. इस बीच प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर पाकुड़ आ रहे हैं. जहां वह बैठक कर पूरी तैयारी पर फीडबैक लेंगे.

यह भी पढ़ें:जननायक को भारत रत्न, रांची में धूमधाम से मनाई गई कर्पूरी जी की 100वीं जयंती, नाई समाज ने मोदी सरकार के प्रति जताया आभार

यह भी पढ़ें:कर्पूरी ठाकुर को 'भारत रत्न' का स्वागत, जाति जनगणना कराना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी: कांग्रेस

यह भी पढ़ें:कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न, पीएम मोदी ने कहा- समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details