जमशेदपुर:झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश कोल्हान का दौरा कर रहे हैं. इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हर जगह उनका जोरदार स्वागत कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कार्यकर्ता संवाद में उत्साह दिख रहा है वह आने वाले चुनाव के सफलता और विजय का सूचक है.
बातचीत के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया की वे 26 अगस्त से झारखंड के सभी जिलों के दौरे पर हैं और कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं की बातों से रूबरू हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और जोश है. कार्यकर्ताओं का उत्साह आगामी विधानसभा चुनाव में सफलता और विजय सूचक है.
वहीं चम्पाई सोरेन के भाजपा मे शामिल होने पर इंडिया गठबंधन पर होने वाले असर पर उन्होंने कहा कि इससे पहले भी गीता कोड़ा और कई लोगों ने भाजपा ज्वाइन किया है, लेकिन रिजल्ट सामने है. इसलिए किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वहीं झारखंड में सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका निर्णय हो जाएगा मिलकर चुनाव लड़ेंगे.